लक्ष्यों की पूर्ति हेतु अधिकारियों को किया निर्देशित
(देवभूमि समाचार)
रुद्रप्रयाग। जिलाधिकारी श्री मनुज गोयल ने जनपद स्तरीय अधिकारियों की समीक्षा बैठक लेते हुए विभागीय योजनाओं को निर्धारित समयांतर्गत पूरा करने के निर्देश दिए। इस दौरान विभागवार योजनाओं का आय-व्यय विवरण सहित निर्धारित समय तक लक्ष्यों की पूर्ति हेतु उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया।
जिला कार्यालय सभागार कक्ष में आयोजित जिला सेक्टर, राज्य सेक्टर, केंद्र पोषित, बाह्य सहायतित व बीस सूत्री कार्यक्रमों एवं टास्क फोर्स की माह अक्टूबर मासिक समीक्षा की बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने विभागीय योजनाओं के अंतर्गत स्वीकृत लक्ष्यों की पूर्ति हेतु निर्देश देते हुए कहा कि चालू वित्तीय वर्ष के सभी कार्य निर्धारित समयांतर्गत पूर्ण करने सुनिश्चित कर लिए जाएं।
उन्होंने मुख्य विकास अधिकारी को लो.नि.वि. के कार्यों का स्थलीय निरीक्षण करने सहित कुल स्वीकृत धनराशि व नए स्वीकृत कार्यों को लेकर आवश्यक निर्देश दिए। वहीं जल संस्थान व पेयजल निगम को सभी स्वीकृत कार्यों को यथाशीघ्र पूूर्ण करने को कहा। इस दौरान सिंचाई व शिक्षा विभाग द्वारा अवगत कराया गया कि उनसे संबंधित सभी स्वीकृत कार्यों को लगभग पूरा कर लिया गया है।
जिलाधिकारी ने अगस्त्यमुनि मैदान को आगामी विधान सभा चुनाव के दृष्टिगत समय से तैयार करने, समाज कल्याण विभाग को उनसे संबंधित योजनाओं को लेकर शिविरों का आयोजन करने, उद्यान के अंतर्गत किए जाने वाले प्लांटेशन के कार्य, उरेडा को बसुकेदार व मद्महेश्वर मंदिर व मंदिर के समीप सोलर पावर प्लांट स्थापित करने आदि को लेकर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
साथ ही विभागीय स्तर पर आ रही समस्याओं को लेकर अधिकारियों को एक सप्ताह अंतर्गत सूचना उपलब्ध कराने के निर्देश देते हुए कहा कि योजनाओं का धरातल पर क्रियान्वयन सुनिश्चित किया जाए। इसके साथ ही उन्होंने केंद्र, राज्य व जिला योजना के अंतर्गत निर्गत धनराशि का समयातंर्गत उपयोग करने के साथ ही निर्धारित लक्ष्यों की प्राप्ति हेतु अधिकारियों को निर्देश दिए। इस दौरान जिलाधिकारी द्वारा मुख्य विकास अधिकारी को जिला योजना से संबंधित सभी कार्यों का निरीक्षण कर आख्या उपलब्ध कराने के भी निर्देश दिए गए।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी नरेश कुमार, अर्थ एवं संख्याधिकारी शशिकांत गिरि, अधिशासी अभियंता लो.नि.वि. इंद्रजीत बोस, अधिशासी अभियंता जल संस्थान व जल निगम, संजय सिंह व नवल कुमार, पूर्ति अधिकारी गरवीन चंद्र भट्ट, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद सीमा रावत, कृषि अधिकारी एस.एस. वर्मा, समाज कल्याण अधिकारी सुनीता अरोड़ा, सेवायोजन अधिकारी कपिल पांडेय, उद्यान, पशुपालन, खादी एवं ग्रामोद्योग, पीएमजीएसवाई, उरेडा, दूरसंचार, पर्यटन सहित अन्य विभागीय अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।
¤ प्रकाशन परिचय ¤
From »जिला सूचना अधिकारीजिला सूचना कार्यालय, रुद्रप्रयाग (उत्तराखण्ड)सूचना एवं लोक सम्पर्क विभाग, देहरादून (उत्तराखण्ड)Publisher »देवभूमि समाचार, देहरादून (उत्तराखण्ड) |
---|