उत्तराखण्ड समाचार
जन सुविधाऐं उपलब्ध कराने के उद्देश्य से बहुउदेशीय शिविर
(देवभूमि समाचार)
चमोली। विकास खण्ड कर्णप्रयाग के अन्तर्गत स्थान सिदोली में जन समस्याओं के निराकरण एवं जन सुविधाऐं उपलब्ध कराने के उद्देश्य से जिलाधिकारी हिमांशु खुराना की अध्यक्षता में गुरूवार, 25 नवंबर,2021 को प्रातः 11 बजे से 2ः00 बजे तक जिला स्तरीय बहुउदेशीय शिविर/जनता दरवार आयोजित किया जाएगा।
जिलाधिकारी ने सभी जिला स्तरीय अधिकारियों को अद्यतन जानकारी के साथ शिविर में अनिवार्य रूप से उपस्थित रहने के निर्देश दिए है, ताकि जन समस्याओं का मौके पर ही निस्तारण किया जा सके।
शिविर के माध्यम से जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी भी दी जाएगी। विभागों को शिविर में स्टॉल लगाकर लोगों को योजनाओं से लाभान्वित करने के निर्देश दिए गए है। जिलाधिकारी ने क्षेत्रवासियों से शिविर का लाभ उठाने की अपील की है।
¤ प्रकाशन परिचय ¤
From »जिला सूचना अधिकारीजिला सूचना कार्यालय, चमोली (उत्तराखण्ड)सूचना एवं लोक सम्पर्क विभाग, देहरादून (उत्तराखण्ड)Publisher »देवभूमि समाचार, देहरादून (उत्तराखण्ड) |
---|