फर्जी जाति प्रमाण बनाकर मुखिया प्रतिनिधि के लिए नामांकन
अर्जुन केशरी
संवाददाता, देवभूमि समाचार, बाराचट्टी, गया (बिहार)
बाराचट्टी(गया)। गया जिला के बाराचट्टी प्रखंड अंतर्गत भलुआ पंचायत के मुखिया प्रत्याशी श्रीमती सविता देवी फर्जी जाति प्रमाण पत्र बना कर नामांकन दाखिल की है।
इस संबंध में प्रखंड के भलुआ पंचायत की मुखिया प्रतिनिधि गुरु सहाय सिंह ने एक आवेदन देते हुए बताया कि कुछ प्रमाण के अनुसार पंचायत के मुखिया प्रत्याशी सविता देवी पति दिलीप भुइयां ग्राम तेतरिया पोस्ट भलुआ प्रखंड बाराचट्टी जिला का निवासी ने अपना मुखिया प्रतिनिधि के लिए नामांकन दाखिल की है।
जैसा कि सूचित किया गया है कि दूसरे राज्य के बने जाति प्रमाण पत्र बिहार पंचायत चुनाव में मान्य नहीं है। मुखिया प्रत्याशी सविता देवी जिसका मायके ग्राम पत्थलगड़ा थाना चौपारण जिला हजारीबाग झारखंड कि है। उसने गलत पता दिखाकर ग्राम बड़की चापि प्रखंड बाराचट्टी जिला गया का बिहार का जाति प्रमाण पत्र नामांकन में संलग्न की है
जो पूरी तरह अवैध है जाति प्रमाण पत्र में दर्शाए गए सविता देवी के पिता कुलेश्वर भुइयां एवं माता कैली देवी ग्राम बड़की चापि पोस्ट भलुआ बाराचट्टी के निवासी नहीं है, फर्जी तरीके से जाति प्रमाण पत्र संलग्न कि है।