राष्ट्रीय समाचार
ठाकुरद्वारा स्कूल में नई शिक्षा नीति मेला आयोजित
(देवभूमि समाचार)
कांगड़ा, हिमाचल प्रदेश। राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत राजकीय उच्च विद्यालय ठाकुरद्वारा में मेले का आयोजन किया गया। जिसमें छठी से दसवीं कक्षा के विद्यार्थियों, एस.एम.सी प्रधान शालिनी चौधरी. सदस्यों व शिक्षकों ने भाग लिया।
इस अवसर पर पोस्टर मेकिंग, पेंटिंग व निबंध लेखन प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया गया। इसका संचालन प्रवीण लता,राजीव डोगरा,अमीचंद,विमल सागर,सुनील कुमार और रविंदर कुमार के की देखरेख में हुआ।
हैडमास्टर प्रवेश कुमार शर्मा ने कहा कि इस तरह के आयोजनों व प्रतियोगिताओं से बच्चों में प्रतिस्पर्धा के साथ-साथ आत्मविश्वास एवं ज्यादा परिश्रम करने की भावनाओं का विकास होता है। उन्होंने राष्ट्रीय शिक्षा नीति के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी सांझा की।