निरंतर संचालन हेतु जिलाधिकारी ने ली बैठक
रुद्रप्रयाग। इनोवेटिव प्रोजेक्ट्स के अंतर्गत जनपद में स्थापित सेंटर आॅफ एक्सलेंस (ज्ञान गंगा केंद्र) के निरंतर संचालन हेतु जिलाधिकारी मनुज गोयल की अध्यक्षता में गठित एकीकृत प्रबंधन समिति की बैठक जिलाधिकारी कार्यालय कक्ष में आयोजित की गई।
बैठक में जिलाधिकारी ने जनपद के युवाओं को विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में उचित कोचिंग उपलब्ध कराते हुए आयोजित परीक्षाओं में उन्हें रोजगार के अवसर उपलब्ध कराए जाने के उद्देश्य से उत्कृष्टता केंद्र के सफलतापूर्वक संचालन हेतु सम्यक दिशा-निर्देश दिए गए। साथ ही गत एक वर्ष से संचालित हो रही विभिन्न शैक्षणिक एवं कौशल विकास संबंधी गतिविधियों की व्यापक समीक्षा की गई।
समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी द्वारा केंद्र की शैक्षिक गतिविधियों को मूर्त रूप देने हेतु समुचित कार्ययोजना बनाए जाने के निर्देश दिए गए। जिलाधिकारी ने केंद्र समन्वयक को मुख्य शिक्षा अधिकारी से आपसी समन्वय स्थापित कर एक सप्ताह के अंतर्गत विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं हेतु शिक्षण एवं प्रशिक्षण को उचित व प्रभावी बनाए जाने हेतु कार्य योजना तैयार करने के निर्देश दिए।
विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं हेतु प्रशिक्षण को बनाया जाए प्रभावी: जिलाधिकारी
उन्होंने उत्कृष्टता केंद्र के कार्यकलापों को पेशेवर रूप से क्रियान्वित करने के साथ-साथ कौशल विकास प्रशिक्षण की गतिविधियों को सम्मिलित किए जाने हेतु समिति द्वारा शैक्षिक कार्यक्रम के व्यापक प्रचार-प्रसार पर भी बल दिया ताकि अधिक से अधिक युवा इसका लाभ प्राप्त कर सकें।
बैठक के दौरान उत्कृष्टता ज्ञान गंगा केंद्र के समन्वयक राघवेंद्र सिंह ने अवगत कराया कि बीते 01 वर्ष में कोरोना काल के बावजूद लगभग 350 प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले छात्र-छात्राओं द्वारा अपना पंजीयन कराया गया।
जिसमें करीब 150 युवा लाभान्वित हुए हैं। उन्होंने बताया कि रुद्रप्रयाग के अतिरिक्त राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय अगस्त्यमुनि में भी ऑनलाइन शैक्षिक कक्षाओं का संचालन किया जा रहा है जिससे कई युवा लाभान्वित हो रहे हैं।
बैठक में मुख्य शिक्षा अधिकारी वाई.एस. चैधरी, वरिष्ठ कोषाधिकारी प्रवीण कुमार बडोनी, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी निरंजन प्रसाद, जिला सूचना अधिकारी रती लाल, सेवायोजन विभाग से वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी अब्दुल कादिर एवं किशन सिंह रावत उपस्थित थे।