राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली, ट्वीट करने का आह्वान

(देवभूमि समाचार)

राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा के केंद्रीय नेतृत्व के आह्वान पर देशभर में 1 अगस्त 2022 को देशव्यापी मानसून सत्र ट्विटर महाअभियान रहा इसके तहत सभी कार्मिकों को #MonsoonSeassion_RestoreOPS अधिक से अधिक ट्वीट करने का आह्वान किया गया था तथा इसे फेसबुक और व्हाट्सएप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के माध्यम से शेयर करने की अपील भी की गई थी l

उत्तराखंड में भी केंद्रीय नेतृत्व के आह्वान पर राज्य भर के कर्मचारियों ने ट्विटर पर इस अभियान में हिस्सा लिया और #MonsoonSeisson_RestoreOPS को ट्वीट किया , यह ट्विटर पर दिनभर टॉप ट्रेंड करते रहा l

राज्य में सभी जनपदों में 80,000 कार्मिकों द्वारा इस ट्विटर अभियान में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया गयाl इस वर्ष विगत वर्ष की भांति संसद के मानसून सत्र को देखते हुए इस अभियान को प्रारंभ किया गया और उम्मीद की गई कि राष्ट्रीय नेतृत्व पुरानी पेंशन की बहाली की दिशा में आगे बढ़ेगा l

राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा, उत्तराखंड द्वारा पुरानी पेंशन बहाली हेतु सम्पूर्ण प्रदेश चलाया गया मानसून सत्र ट्विटर महाअभियान रहा सफल : डॉ- पसबोला

आज के कार्यक्रम को सफल बनाने में राष्ट्रीय प्रचार सचिव पुष्कर राज बहुगुणा, प्रांतीय अध्यक्ष मुकेश प्रसाद बहुगुणा, प्रांतीय महासचिव सीताराम पोखरियाल, प्रांतीय प्रभारी विक्रम सिंह रावत, प्रांतीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष डॉ० डी० सी० पसबोला, प्रांतीय उपाध्यक्ष महिला बबीता रानी, प्रांतीय कोषाध्यक्ष रणवीर सिंह सिंधवाल, प्रांतीय प्रवक्ता डॉ० कमलेश कुमार मिश्र, प्रांतीय आई टी सेल प्रभारी अवधेश सेमवाल, मंडल अध्यक्ष गढ़वाल जयदीप सिंह रावत, मंडल महामंत्री नरेश कुमार भट्ट, विकास थपलियाल, योगेश घिल्डियाल, खुशाल सिंह रावत, कैलाश गर्ग्य, मदन मोहन जोशी, राजीव उनियाल, संदीप मैठानी, शंकर भट्ट ,अवधेश सेमवाल, पूरण फरस्वान ,सतीश कुमार सिंह, रश्मि गौड़, मुरली मनोहर भट्ट, कुंवर सिंह बिष्ट,माखनलाल शाह, सौरभ नौटियाल, प्रदीप सजवाण सहित बड़ी संख्या में कर्मचारियों ने इस कार्यक्रम को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई l


समाचार स्रोत : डॉ. डीसी पसबोला (प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष, राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा (NOPRUF), उत्तराखंड 📞: 9456113538)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Devbhoomi Samachar
Verified by MonsterInsights