राष्ट्रीय समाचार
प्रेम प्रसंग में खोये युवक-युवती ने थामा आत्महत्या का दामन
प्रेम प्रसंग में खोये युवक-युवती ने आत्महत्या का दामन थामा था। मामला शाहजहांपुर का है...

शाहजहांपुर, (उत्तर प्रदेश)। प्रेम प्रसंग में खोये युवक-युवती ने आत्महत्या का दामन थामा था। मामला शाहजहांपुर का है, नौगामा नरोत्तम गांव में युवक और युवती ने गोली मारकर आत्महत्या की। युवक का शव युवती के घर से करीब डेढ़ सौ मीटर दूर खेत में मिला। जबकि युवती का शव उसके घर में मिला।
दोनों प्रेमियों के शव बरामद किये गये। आशीष के पिता सुखपाल ने युवती के परिजनों पर हत्या का आरोप लगाया है। कहा, आशीष शादीशुदा था और पंजाब में नौकरी करता था। आशीष दो हफ्ते पहले एक बेटी का पिता बना था, जिसकी वजह से छुट्टी लेकर घर आया हुआ था। युवती की शादी नवरात्र में होनी तय थी। युवती के घरवाले घटना के बाद फरार हो गए हैं।