उत्तराखण्ड समाचार
मेरा बच्चा पैदा होने दो, दबाव मत बनाओ
(देवभूमि समाचार)
एक युवक ने अपने ही ससुरालियों पर बेहद गंभीर आरोप लगाया है। जो युवक रुड़की के भगवानपुर का रहने वाला है। आरोप के साथ उस युवक ने आत्महत्या करने की बात भी कही है। उसका यह भी आरोप लगा है कि वह उस पर घर जमाई बनने का दबाव बना रहे हैं। उसकी गर्भवती पत्नी की डिलीवरी भी सहारनपुर में करवाने की बात जोर-शोर से चल रही है।
बहरहाल, तत्समय युवक लापता है और परिजन परेशान। पुलिस छानबीन में जुटी हुयी है। उसकी मोबाइल की आखिरी लोकेशन निकाली तो वह रुड़की गंगनहर के पास मिली है। उसके गंगनहर में कूदकर आत्महत्या करने की आशंका जताई जा रही है। एसओ भगवानपुर पीडी भट्ट ने बताया कि युवक की तलाश की जा रही है।