कलयुगी बेटे ने की अपनी मां की हत्या, बेटा गिरफ़्तार

गया, बिहार। डोभी से सनसनीखेज पुत्र ने किया अपने मां की हत्या। मामला गया जिला के डोभी थाना अंतर्गत कुशा बीजा पंचायत के जयप्रकाश नगर गांव का है। जहां पर एक पुत्र ने अपने मां की हत्या कर दिया।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बता दे कि आपको जयप्रकाश नगर निवासी अजय मंडल के पत्नी सुनीता देवी को उसी का पुत्र संदीप मंडल ने ईटा से सर पर प्रहार कर मौत के घाट उतार दिया है। जिससे आसपास के लोगों में चर्चा का विषय बना है। मौके पर पहुंची डोभी पुलिस ने आरोपी को कस्टडी में लेकर कड़ी पूछताछ कर रही है।
गौरतलब है कि मां बेटे का पवित्र रिश्ता होता है, जिसमें मां अपनी जीवन देकर पुत्र की रक्षा किया करती है। लेकिन कौन जाने वही पुत्र एक दिन अपने मां का हत्यारा बन जाएगा। जो कि जीता जागता उदाहरण देखने को मिल रहा है।
इस घटना के कि पुष्टि करते हुए डोभी थाना अध्यक्ष अजय कुमार ने बताया कि मृतक के बेटा संदीप मण्डल को गिरफ़्तार कर पूछ ताछ कि जा रही है। जिस क्रम में पुत्र ने बताया कि झगड़ा का कारण सोने को लेकर है। मां बाहर सामुदायिक भवन में सोने जा रही थी, पर पुत्र ने कहा, घर रहते तुम बाहर क्यों सोती हो। इतनी सी बात में कहा सुनी हुई और पुत्र ने इट से प्रहार कर दिया मौके पर मौत हो गई।
देखें वीडियो, गणित के शिक्षक को छात्र ने पीटा, मामला दर्ज