निंदा करने वालों पर ध्यान न दें

सुनील कुमार माथुर

यह दुनियां बडी विचित्र हैं चूंकि अपने स्वार्थ की खातिर लोग आपके सामने आपकी तारीफ करेंगे और दूसरों की निंदा । वही आपकी अनुपस्थिति में आपकी भी वे निंदा करने से नहीं चूकेंगे । चूंकि जो दूसरों की निंदा कर सकता हैं वह आपकी भी निंदा कर सकता हैं।

कहने का तात्पर्य यह है कि यह दुनियां चापलूसों की दुनियां हैं । हर कोई अपने स्वार्थ की खातिर लोग सामने वाले को धोखा दे रहा हैं और अपना उल्लू सीधा कर रहा हैं और हम भावनाओं में बह रह हैं । अतः इस नश्वर संसार में निंदा करने वालों से सदैव दूर रहें ।

कभी भी किसी की सुनी सुनाई बातों पर विश्वास न करें अन्यथा नुकसान आपका ही होगा । आप को जब लगे कि काम का तरीका बदलना चाहिए तभी आप आपनी कार्य शैली को बदले और उसके अनुरूप कार्य करें । इसके लिए सलाह – मशविरा की जरूरत पडे तो अनुभवी लोगों की राय अवश्य लीजिए ।

हमेशा अपना निर्णय अटल रखें । सोचें कुछ और करें कुछ । इस प्रवृत्ति से सदैव दूर रहें । चूंकि ऐसा करना आपके लिए ही घातक सिध्द होगा । समय के अनुसार चलना चाहिए । अपने नकारत्मक विचारों को कभी भी स्वंय पर हावी न होने दे । न ही किसी पर बिना वजह क्रोध करें । फालतू के कार्यों में कभी भी समय बर्बाद न करें । जीवन में जो भी समस्या चल रही हैं उसका हल किसी अनुभवी व्यक्ति की सलाह लेकर निकालना चाहिए ।

जीवन में कोई भी ऐसा कार्य न करें जिससे समाज व परिवार के लोगों मे गलत फहमी पैदा हो । हमेशा सकारात्मक सोच के साथ आगें बढना चाहिए और धर्म – कर्म में रूचि रखनी चाहिए । सभी के साथ अपने संबंधों को मजबूत बनायें । जीवन में कभी भी किसी भी कार्य को करने में जल्दबाजी न करें अपितु धैर्य व आत्मविश्वास के साथ कार्य करें । सफलता अवश्य ही मिलेगी ।

आलसी रवैये से सदैव दूर रहें और निंदा करने वालों से सदैव दूर रहें । ऐसे लोग अपने स्वार्थ की खातिर दूसरों को भी परेशानी में डालने से नहीं चूकते है । इसलिए व्यक्ति को हमेशा नेक दरियादिल होना चाहिए और असफलताओं से घबराना नहीं चाहिए । जहां तक हो सकें हमेशा सजग व सतर्क रहें और सुरक्षित रहें।


¤  प्रकाशन परिचय  ¤

Devbhoomi
From »

सुनील कुमार माथुर

लेखक एवं कवि

Address »
33, वर्धमान नगर, शोभावतो की ढाणी, खेमे का कुआ, पालरोड, जोधपुर (राजस्थान)

Publisher »
देवभूमि समाचार, देहरादून (उत्तराखण्ड)

5 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Devbhoomi Samachar
Verified by MonsterInsights