***
फीचर

आदर्श जीवन व मानवीय मूल्य

सुनील कुमार माथुर

व्यक्ति को हमेशा ईश्वर में विश्वास , श्रद्धा और आस्था रखनी चाहिए । चूंकि वहीं हमारा पालनहार है । जीवन जीओं शान से और पानी पाओ छान के । जहां तक हो हमेशा सद् कर्म करें और किसी की चुगली या बुराई न करें । इस नश्वर संसार में तो कदम-कदम पर भ्रष्टाचार हैं , पीडा हैं , दुख हैं , परेशानियां है व उलझनें है लेकिन इंसान को इससे घबराना नहीं चाहिए अपितु आत्मविश्वास के साथ साहस जुटाकर समस्या का हल निकालना चाहिए ।

काम , क्रोध , अंहकार , ईर्ष्या , लोभ लालच, आलस्य ये सब हमारे शत्रु है अतः इनसे बचकर रहें । क्रोध व अंहकार में व्यक्ति को कोई ऐसा कदम नहीं उठाना चाहिए कि बाद में पछताना पडें । रात के बाद दिन व दिन के बाद रात आती ही हैं ठीक उसी प्रकार दुःख के बाद सुख व सुख के बाद दुःख आता हैं । हर वक्त परिस्थिति एक जैसी नहीं होती हैं । अतः व्यक्ति को हर परिस्थिति में विनम्रता के साथ रहना चाहिए ।

अगर जीवन में कुछ नया सिखने की ललक हो तो पूरी ईमानदारी व निष्ठा के साथ सुचारू रूप से सिखना चाहिए । सफलता अवश्य ही मिलेगी । हर वक्त समस्याओं को देखकर घबराना नहीं चाहिए अपितु दृढता के साथ समस्या का समाधान खोजना चाहिए । जीवन में जो मेहनत करते हैं उन्हें सफलता अवश्य ही मिलती हैं इसमें कोई दो राय नहीं है ।

काम , क्रोध , अंहकार , ईर्ष्या , लोभ लालच ये हमारे सबसे बडे शत्रु है अतः इनसे बचकर रहें । अन्यथा ये हमें पतन के गर्त में डाल देंगे । ये शत्रु हमारी सकारात्मक सोच व प्रगति के मार्ग पर बडे शत्रु है । प्रगति के पथ पर रोडे हैं । अतः जीवन में कभी भी हताश न हो और सकारात्मक सोच के साथ आगें बढें । जीवन में हमेशा हंसते मुस्कुराते रहिए । प्रेम , करूणा , दया , ममता व वात्सल्य व नम्रता जैसे पुष्पों की वर्षा करते रहिए । आपका जीवन चंदन की खुश्बू की भांति महक उठेगा । परिवार , समाज व राष्ट्र में आपके आदर्श व्यक्तित्व की महक सर्वत्र छा जायेगी । बस मानवीय मूल्यों को अपने जीवन में बनायें रखें ।

Devbhoomi Samachar

देवभूमि समाचार में इंटरनेट के माध्यम से पत्रकार और लेखकों की लेखनी को समाचार के रूप में जनता के सामने प्रकाशित एवं प्रसारित किया जा रहा है।

Related Articles

16 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Verified by MonsterInsights