मैच के मैन ऑफ द मैच रहे हसवा हंटर्स के कप्तान अमिताभ यादव

मैच के मैन ऑफ द मैच रहे हसवा हंटर्स के कप्तान अमिताभ यादव… हसवा राइडर्स पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 12 ओवरों में 120 रन बनाए जिसका पीछा करते हुए दबंग हसवा ने 2 गेंद शेष रहते मैच जीत लिया…

हसवा प्रीमियर लीग के दूसरे दिन की शुरुआत भाजपा जिलाध्यक्ष आशीष मिश्रा ने टास कराकर व डायट प्रवक्ता विनय मिश्रा ने सरस्वती व भारत माँ की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया। दूसरे दिन कुल चार मैच खेले गए जिसमें पहले मैच शेर 11 व हसवा हंटर्स के बीच खेला गया। हसवा हंटर्स पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 12 ओवरों में 8 विकेट खोकर 92 रन बनाए जिसका पीछा करते हुए शेर 11 नौ विकेट के नुकसान पर मात्र 78 रन पर सिमट गई।

इस मैच के मैन ऑफ द मैच हसवा हंटर्स के कप्तान अमिताभ यादव रहे जिन्होंने 45 रन बनाए तथा 2 विकेट लिए। दूसरा मैच हसवा राइडर्स व हसवा यंगस्टर्स के बीच खेला गया। हसवा राइडर्स पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 12 ओवरों में 3 विकेट खोकर 145 रन बनाए जिसका पीछा करते हुए हसवा यंगस्टर्स 6 विकेट के नुकसान पर मात्र 117 रन बना सकी। इस मैच के मैन ऑफ द मैच हसवा राइडर्स के खिलाड़ी अभिषेक सेंगर रहे जिन्होंने 89 रन बनाए।

तीसरा मैच हसवा साइनिंग स्टार व हसवा शेर 11 के बीच खेला गया।  हसवा शेर 11 पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 12 ओवरों में 8 विकेट खोकर सिर्फ़ 68 रन बनाए जिसका पीछा करते हुए हसवा साइनिंग स्टार मात्र 4 ओवरों में 1 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। इस मैच के मैन ऑफ द मैच महेंद्र रहे जिन्होंने 17 गेंदों पर 48 रन बनाए। आज का चौथा मैच दबंग हसवा व हसवा राइडर्स के बीच खेला गया।

हसवा राइडर्स पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 12 ओवरों में 120 रन बनाए जिसका पीछा करते हुए दबंग हसवा ने 2 गेंद शेष रहते मैच जीत लिया। इस मैच के मैन ऑफ द मैच अमित श्रीवास्तव रहे जिन्होंने 29 गेंदों पर 51 रन बनाए। टूर्नामेंट के सेमीफाइनल और फाइनल मुकाबले कल सुबह8 बजे से जीआईसी ग्राउंड पर खेले जाएंगे। इस दौरान ब्लॉक अध्यक्ष राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ सत्येंद्र शुक्ल, जिलामंत्री अंकित अग्रहरि, अटेवा ब्लॉक अध्यक्ष नवनीत शुक्ला, अतुल सिंह, पंकज पासवान, अमिताभ यादव, अखंड, शुभम शर्मा आदि मौजूद रहे।

हसवा यंगस्टर्स बनाम हसवा दबंग के बीच खेला गया उद्घाटन मैच


👉 देवभूमि समाचार में इंटरनेट के माध्यम से पत्रकार और लेखकों की लेखनी को समाचार के रूप में जनता के सामने प्रकाशित एवं प्रसारित किया जा रहा है। अपने शब्दों में देवभूमि समाचार से संबंधित अपनी टिप्पणी दें एवं 1, 2, 3, 4, 5 स्टार से रैंकिंग करें।

मैच के मैन ऑफ द मैच रहे हसवा हंटर्स के कप्तान अमिताभ यादव... हसवा राइडर्स पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 12 ओवरों में 120 रन बनाए जिसका पीछा करते हुए दबंग हसवा ने 2 गेंद शेष रहते मैच जीत लिया...

लघुकथा : अंधविश्वास की मौत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Devbhoomi Samachar
Verified by MonsterInsights