राष्ट्रीय समाचार

कड़ी सुरक्षा के बीच निकाली गयी भव्य शोभा यात्रा

अर्जुन केशरी

गया/डोभी। आज दिनांक 11/04/022 दिन सोमवार को गया जिला के डोभी में निकाली गई विशाल एवं भव्य शोभा यात्रा।इस शोभा यात्रा में शामिल युवाओं में दिखी उत्साह।सभी के मुख पर है,जय श्री राम के नारा।इस शोभा यात्रा देखने के लिए लोग दुकानों एवं घरों की छतों पर खड़े होकर शोभा यात्रा का आनंद उठाये।

इस शोभा यात्रा में हजारों की संख्या में लोग एकत्रित हुए। जिसमें माननीय विधायिका मंजू अग्रवाल और डोभी के गण्यमान्य व्यक्ति भी शामिल हुए।आगे बताते चले कि शोभा यात्रा बिहार के गया जिले के डोभी थाना अन्तगर्त डोभी में निकाला गया। यह शोभा यात्रा डोभी बाईपास देवी मंदिर से निकाला गया एवं डोभी गया मोड़ होते हुए डोभी ओवरब्रिज होते हुए डोभी चतरा मार्ग NH-99 में केशापी तक निकाला गया।

यह शोभा यात्रा डोभी थाना की अध्यक्षता में शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हुआ।आगे बताते चलें कि भगवान श्री राम के जन्म उत्सव के महापर्व रामनवमी के शुभ अवसर पर पूरे शहर में हलचल दिखी। धूम धड़ाके के साथ शांतिपूर्ण ढंग से इस भव्य शोभा यात्रा का आयोजन सफल हुआ। एवं सभी के सहयोग से सफल बनाया गया।भगवान श्रीराम के जयकारों से गूंज उठी पूरी डोभी।

इस शोभा यात्रा में विभिन्न प्रकार की झांकियां एवं बैंड बाजे एवं ढोल नगाड़ा एवं सिंघे की नाद से गूंज उठी पूरी डोभी साथ-साथ जय श्रीराम के नारे लगाते हुए विभिन्न जगहों का किया गया भ्रमण।पूरे डोभी में जय श्री राम नवमी के पावन अवसर पर सभी राम भक्तों में उत्साह दिखा।

आगे बताते चले कि 2 सालों में कोरोना महामारी के चलते सभी तरह के धार्मिक ,सामाजिक स्थल एवं आयोजन पर पाबंदी लगी हुई थी। विगत 2 वर्षों से शहर में नहीं निकाली गई थी राम नवमी पर्व पर शोभायात्रा।जिले में राम नवमी के पावन अवसर पर रामभक्तों में उत्साह का वातावरण बना हुआ दिखा। एैसे रामभक्तों में रामनवमी मनाने को लेकर काफी उत्साह दिखी।

प्रभु रामचंद्र की जन्म उत्सव पर पुरे शहर में रामभक्तों द्वारा हर चौक चौराहे ध्वज पताका लगाया गया ।इस दौरान पूरे शहर में रामनवमी के पावन पवित्र रमणीक अवसर पर निकलनेवाली शोभायात्रा में बढ़ चढ़ शामिल रामभक्तों का स्वागत करने के लिए अनेक स्थानों पर स्वागत कमान लगाए गए एवं विभिन्न संस्थाओं द्वारा शोभायात्रा में शामिल लोगों के लिए पेयजल का चौक चौराहे पर व्यवस्था की गई।


¤  प्रकाशन परिचय  ¤

Devbhoomi
From »

अर्जुन केशरी

संवाददाता

Address »
बाराचट्टी, गया (बिहार)

Publisher »
देवभूमि समाचार, देहरादून (उत्तराखण्ड)

Devbhoomi Samachar

देवभूमि समाचार में इंटरनेट के माध्यम से पत्रकार और लेखकों की लेखनी को समाचार के रूप में जनता के सामने प्रकाशित एवं प्रसारित किया जा रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Verified by MonsterInsights