***
राष्ट्रीय समाचार

सरकार साहित्यकारों को निशुल्क टैबलेट उपलब्ध करावे

सुनील कुमार माथुर

पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई की जयंती पर उतर प्रदेश में स्नातक , स्नातकोतर , मेडिकल , इंजिनियरिंग और कौशल विकास प्रशिक्षण से जुडे विधार्थियों को भाजपा सरकार ने २५ दिसम्बर २०२१ को मुफ्त टैबलेट व स्मार्टफोन बांटे । ये टैबलेट व स्मार्टफोन एक करोड विधार्थियों को दिये जायेगे ।

इधर राजस्थान में राजस्थान सरकार परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए रोडवेज की बसों में परीक्षा के लिए आने जाने की निशुल्क व्यवस्था कर रखी है । ठीक इसी प्रकार केन्द्र व राज्य सरकार मिलकर स्वतंत्र लेखक , पत्रकार व साहित्यकारों को मुफ्त टैबलेट व स्मार्टफोन उपलब्ध करावे ताकि वे आनलाईन लेखन कार्य बिना बाधा के निर्बाध रूप से कर सके ।

इसके अलावा राज्य सरकार अपने यहां नियमित रूप से स्वतंत्र लेखन करने वाले साहित्यकारों , पत्रकारों और लेखकों को रियायती दर पर आवास उपलब्ध करावे । समाचार संकलन के लिए रोडवेज की सभी श्रेणी की बसों में निशुल्क आने जाने की सुविधाए उपलब्ध करावे ।

सभी स्वतंत्र लेखकों , पत्रकारों व साहित्यकारो व उनके परिजनों को सरकारी अस्पतालों के अलावा निजी अस्पतालों में भी निशुल्क चिकित्सा सुविधाएं व जांचे कराने की सुविधाएं उपलब्ध करावे । साठ वर्ष व उससे अधिक आयु के हर स्वतंत्र लेखक , पत्रकार व साहित्यकार को हर माह कम से कम पन्द्रह हजार रूपये की मासिक पेंशन दी जायें ताकि वे इस मंहगाई के दौर में अपना व परिवारजनों का जीवन व्यापन आसानी से कर सके ।

जब सरकारे विधार्थियों के लिए इतना कुछ कर रही हैं तो फिर लोक कल्याणकारी सरकार होने के नाते स्वतंत्र लेखकों , पत्रकारों व साहित्यकारों के लिए भी पहल कर इतना तो कर ही सकती है । आखिर स्वयंत्र लेखक , पत्रकार व साहित्यकार भी तो समाज के सजग प्रहरी है जो अपनी ठनठनी लेखनी के जरिये समाज को एक नई दशा और दिशा तथा मार्गदर्शन प्रदान करते हैं । इसलिए सरकार को इनके कल्याण के बारे में तत्काल पहल करनी चाहिए ‌ । समस्या तो समाधान चाहती है न कि दलगत राजनीति ।


¤  प्रकाशन परिचय  ¤

Devbhoomi
From »

सुनील कुमार माथुर

लेखक एवं कवि

Address »
33, वर्धमान नगर, शोभावतो की ढाणी, खेमे का कुआ, पालरोड, जोधपुर (राजस्थान)

Publisher »
देवभूमि समाचार, देहरादून (उत्तराखण्ड)

Devbhoomi Samachar

देवभूमि समाचार में इंटरनेट के माध्यम से पत्रकार और लेखकों की लेखनी को समाचार के रूप में जनता के सामने प्रकाशित एवं प्रसारित किया जा रहा है।

Related Articles

6 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Verified by MonsterInsights