गया शहर को देश के स्मार्ट शहरों की सूची में शामिल करे सरकार
गया शहर को देश के स्मार्ट शहरों की सूची में शामिल करे सरकार, संघर्ष समिति ने कहा कि अतिप्राचीन एवम् अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त विश्व पर्यटन मानचित्र पर स्थान रखने वाले गया शहर को देश के स्मार्ट शहरों की सूची में शामिल करे सरकार। पढें देवभूमि समाचार गया ब्यूरो चीफ अशोक शर्मा की रिपोर्ट…
गया (बिहार)। आज गया महानगर विकास संघर्ष समिति के संयोजक प्रो विजय कुमार मिठू, पूर्व विधायक मो खान अली, राम प्रमोद सिंह,बाबूलाल प्रसाद सिंह, प्रद्युमन दुबे, राजकिशोर शर्मा, चंद्रभूषण मिश्रा, श्याम सुंदर पाण्डेय, मुरारी शर्मा, बलीराम सिंह, अनिल बेलदार, अशोक राम, मो समद, असरफ इमाम, मुकेश चंद्रवंशी , शिव कुमार चौरसिया, सुरेंद्र मांझी आदि ने वर्षो पुरानी मांग को अविलंब पूरा करने हेतु जनजागरण अभियान स्थानीय अनुग्रह नारायण रोड, दुखारनी मंदिर चौराहा से पश्चिम से शुरू किया गया।
जनजागरण अभियान कार्यक्रम को संबोधित करते हुए नेताओ ने कहा की अतिप्राचीन एवं अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त विश्व पर्यटन मानचित्र पर स्थान रखने वाले, ज्ञान एवं मोक्ष की धरती गया को अभी तक देश के स्मार्ट शहरों की सूची में शामिल नहीं करना “गयाजी” के साथ अन्याय है।
संघर्ष समिति ने कहा कि अतिप्राचीन एवं अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त विश्व पर्यटन मानचित्र पर स्थान रखने वाले गया शहर को देश के स्मार्ट शहरों की सूची में शामिल करे सरकार। “गयाजी” को स्मार्ट शहर बनने से इसकी विकास में और तेजी आएगी। गया बोधगया विश्व स्तरीय स्थल होने से यहां देश, विदेश से प्रतिवर्ष आने वाले श्रद्धालुओं को भी विशेष सुविधा प्रदान होगी।
नेताओ ने कहा की बिहार राज्य की राजधानी पटना, सहित भागलपुर, मुजफ्फरपुर, नालंदा, देश के स्मार्ट शहरों की सूची में शामिल है। जबकि गायाजी को अभी तक वर्षो पुरानी मांग पूरी नहीं करने से गया जिलावासी में भारी निराशा है, इसलिए संघर्ष समिति फिर से जनजागरण अभियान कार्यक्रम चला कर जल्द से जल्द पूरा करने की मांग केंद्र सरकार से की जाएगी।
👉 देवभूमि समाचार में इंटरनेट के माध्यम से पत्रकार और लेखकों की लेखनी को समाचार के रूप में जनता के सामने प्रकाशित एवं प्रसारित किया जा रहा है। अपने शब्दों में देवभूमि समाचार से संबंधित अपनी टिप्पणी दें एवं 1, 2, 3, 4, 5 स्टार से रैंकिंग करें।