फर्स्ट यंगेस्ट एंकर का अवार्ड अक्षिता जसवाल के नाम
राजीव डोगरा
प्राइड ऑफ हिमाचल बेस्ट फर्स्ट यंगेस्ट एंकर का अवार्ड कांगड़ा की अक्षिता जसवाल को मिला है । अक्षिता हिमाचल की सबसे कम उम्र की एंकर है इसलिए उसको यह अवार्ड अरनी यूनिवर्सिटी इंदौरा में आयोजित भव्य समारोह में कार्यक्रम आयोजक अमित शर्मा ने अपने करकमलों से प्रदान किया।
अक्षिता की मां मंजू जसवाल का कहना है की यह अवार्ड कम उम्र में बेटी को मिलना उनके लिए गौरव की बात है। उल्लेखनीय है कि 15 साल की कम उम्र में अक्षिता ने बड़ी मंजिल तय की है। हाल ही में होली मेला परौर में बेहतरीन एंकरिंग कर कांगड़ा की बेटी अक्षिता जसवाल ने खूब वाहवाही लूटी।
स्टेज शो के साथ-साथ अक्षिता म्यूजिक एल्बम एल्बम व शॉर्ट मूवी में भी नजर आ रही है तमाचा शॉर्ट मूवी रिलीज हो चुकी है और गुड़ बाय पापा 28 मार्च को रिलीज हो रही है।पहाड़ी नॉन स्टॉप म्यूजिक वीडियो बांका बाबू में भी अक्षिता लीड रोल में है। अक्षिता इंडिया नेक्स्ट मास्टर किड्स में द्वितीय स्थान प्राप्त कर चुकी है।
जिला कांगड़ा के ( सिलेटी) प्रागपुर से ताल्लुक रखने बाली अक्षिता जसवाल ने मॉडलिंग कैटिगिरी में दूसरा स्थान हासिल कर कांगड़ा ही नहीं बल्कि पूरे हिमाचल का नाम देश में रोशन किया है। 15 साल की अक्षिता की मंजिल हालांकि डॉक्टर बनना है लेकिन वे मॉडलिंग और एक्टिंग में भी मुकाम हासिल करना चाहती है।
दो शॉर्ट मूवी आईना दो और कोरोना का काल में अक्षिता जसवाल लीड रोल कर चुकी है। मिस्टर एंड मिस कांगड़ा जूनियर में भी वह प्रथम रही है। चार साल के अंतराल में हिमाचल गोट टैलेंट, हिमाचल स्टार, इंडिया टैलेंट फास्ट जैसे कॉन्टेस्ट में वह अव्वल रही है।
नेशनल कोरोना वारियर्स व मदर टेरेसा का अवार्ड भी अक्षिता प्राप्त कर चुकी है ।हिमाचल फिल्म एंड म्यूजिक अवॉर्ड बेस्ट चाइल्ड आर्टिस्ट्स का सम्मान भी वह ग्रहण कर चुकी है।
¤ प्रकाशन परिचय ¤
From »डॉ. राजीव डोगरालेखक एवं कवि, (भाषा अध्यापक) गवर्नमेंट हाई स्कूल ठाकुरद्वाराAddress »गांव जनयानकड़, कांगड़ा (हिमाचल प्रदेश) | मो : 9876777233Publisher »देवभूमि समाचार, देहरादून (उत्तराखण्ड) |
---|