मारपीट घटना को लेकर धनगांई थाना में प्राथमिकी दर्ज
मारपीट करने वाले दोषियों पर होगी कार्रवाई
संवाददाता, अर्जुन केशरी
बाराचट्टी,गया। राह चलना भी दूभर हो गया है आज समाज में कुछ ऐसे तत्व के लोग हैं जो अपनी मनमानी करने से बाज नहीं आते हैं ऐसा मामला गया जिला के धंनगाई थाना क्षेत्र कि ताजा मामला है । राह चलते युवकों को पीटा गया है। जो गया जिला के बाराचट्टी थाना के नदरपुर गांव के निवासी अशोक कुमार केसरी को किया गया मारपीट। को लेकर धंनगाई थाना में दिया आवेदन।
पत्रकार से बातचीत के क्रम में अशोक कुमार केसरी ने बताया कि मैं सोभ से दिनांक 24/02/ 2022 को समय लगभग संध्या 7:00 बजे अपने बोलोरो गाड़ी से अरविंद कुमार केसरी, प्रदीप कुमार केसरी तथा योगेंद्र दास सभी अपने गांव नदरपुर जा रहे थे।
जैसे ही मैं ग्राम धमना सूबेदार सिंह के घर के पास पहुंचा तो देखें कि बीच रोड पर दो मोटरसाइकिल खड़ी थी और दो व्यक्ति भी खड़े थे। हॉर्न मारने पर भी नहीं साइड दिए,बल्कि गुस्से होकर भद्दी भद्दी गालियां देने लगे और इसी क्रम में विरोध करने पर हमलोग सभी के साथ मारपीट किया।
इतना ही नहीं मारपीट करने के लिए कुछ उचक्कों को बुलाया। सभी को जख्मी कर दिया गया। जिसमें मारपीट करने वाले व्यक्ति है ।अरविंद प्रसाद,रामजी प्रसाद,ललेश प्रसाद, सभी धांगाई थाना के धमना(टोला-जूमनाडीह) के निवासी है कुछ अज्ञात लोग भी है जिसे मैं पहचान नहीं पाया।
जिसकी लिखीत आवेदन 25 ,2,2022 को धंनगाई थाना अध्यक्ष को दिया गया। थाना अध्यक्ष के द्वारा मामले को संज्ञान में लेकर एफ आई आर दर्ज कर ली गई है जिसका कांड संख्या 18 /2022 है। थानाध्यक्ष अंगद पासवान ने कहा कि मामले को तहकीकात कर दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी।
¤ प्रकाशन परिचय ¤
From »अर्जुन केशरीसंवाददाताAddress »बाराचट्टी, गया (बिहार)Publisher »देवभूमि समाचार, देहरादून (उत्तराखण्ड) |
---|