एसएसपी ऑफिस में जमकर चले लात-घूसे

एसएसपी ऑफिस में जमकर चले लात-घूसे, वीडियो वायरल होने के बाद सिपाही और होमगार्ड दोनो को निलंबित कर दिया गया था. मामला जालौन के रामपुरा कस्बे का था.

झांसी। झांसी जिले के एसएसपी कार्यालय में शुक्रवार को कानून-व्यवस्था की धज्जियां उड़ीं. यहां एक सिपाही और उसके रिश्तेदार के बीच जमकर लात-घूसे चले. मारपीट की यह घटना कैमरे में कैद हो गई, जो कि तेजी से वायरल हो रही है. गौरतलब है कि एक परिवार झांसी में तैनात एक सिपाही के खिलाफ शिकायत लेकर एसएसपी कार्यालय पहुंचा था. बताया जा रहा है कि वो सिपाही के ससुराल वाले थे.

पीड़ित पक्ष का कहना है कि आरोपी सिपाही उनका छोटा दामाद है. वो बेटी के साथ बुरा व्यवहार करता है. इस वजह से बेटी अलग रहती है. इसी संबंध में एसएसपी ऑफिस शिकायत लेकर पहुंचे थे. तभी आरोपी सिपाही ने उनके बड़े दामाद के साथ मारपीट कर दी. उसने चेहरे पर नाखून से नोच लिया. बचाव में उसने भी सिपाही को पीटा.

इससे पहले सितंबर में जालौन में खाकी को शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई थी. यहां डायल 100 पर तैनात सिपाही और होमगार्ड आपस में भिड़ गए थे. दोनों ने एक दूसरे पर जमकर लात-घूंसे और थप्पड़ों की बौछार की थी. इस दौरान राहगीरों ने मारपीट का वीडियो बनाकर वायरल कर दिया था.

वीडियो वायरल होने के बाद सिपाही और होमगार्ड दोनो को निलंबित कर दिया गया था. मामला जालौन के रामपुरा कस्बे का था. यहां शाम करीब 6 बजे दोनों शराब के नशे में गाड़ी लेकर ड्यूटी जा रहे थे. तभी वहां पर दोनों के बीच रुपये बंटवारे को लेकर विवाद हो गया. इनमें रुपये बंटवारे को लेकर पहले अनबन हुई. बाद में जमकर मारपीट हुई. गाड़ी में मौजूद पुलिसकर्मियों ने बीच बचाव कर दोनों को अलग कर दिया.


👉 देवभूमि समाचार में इंटरनेट के माध्यम से पत्रकार और लेखकों की लेखनी को समाचार के रूप में जनता के सामने प्रकाशित एवं प्रसारित किया जा रहा है। अपने शब्दों में देवभूमि समाचार से संबंधित अपनी टिप्पणी दें एवं 1, 2, 3, 4, 5 स्टार से रैंकिंग करें।

एसएसपी ऑफिस में जमकर चले लात-घूसे, वीडियो वायरल होने के बाद सिपाही और होमगार्ड दोनो को निलंबित कर दिया गया था. मामला जालौन के रामपुरा कस्बे का था.

पति अश्लील फिल्म दिखाकर पत्नी से करता है डिमांड, SSP से शिकायत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Devbhoomi Samachar
Verified by MonsterInsights