हैवान मालकिन ने नौकरानी को लिफ्ट में पीटा, देखें वीडियो

हैवान मालकिन ने नौकरानी को लिफ्ट में पीटा, देखें वीडियो, शैफाली ने आरोप लगाया है कि अनीता का एक वीडियो भी मेरे पास है, जिसमें उसने हमें नींद की गोलियां खिलाने की कोशिश की थी। साथ ही शैफाली ने कहा कि मेड के पिता ने 50 हजार का एग्रीमेंट किया था की…
नोएडा। नोएडा की हाइराइज सोसायटी से एक बार फिर नौकरानी के साथ मारपीट किए जाने का वीडियो सामने आया है। लिफ्ट में लगे कैमरे में एक महिला घर में काम करने वाली नौकरानी के साथ मारपीट करती हुई कैद हुई है। नौकरानी की शिकायत पर पुलिस ने उसका मेडिकल कराया और आरोपी मालकिन के खिलाफ केस दर्ज किया। नौकरानी के साथ मारपीट किए जाने का वीडियो सेक्टर 120 में बनी क्लियो काउंटी सोसायटी का है।
बताया जा रहा है कि शैफाली कौल नाम की महिला सोसायटी में रहती है। उसने 20 साल की युवती अनीता को अपने यहां 24 घंटे के एग्रीमेंट पर घरेलू काम करने के लिए रखा हुआ था। मगर, शैफाली ने अनीता के साथ मारपीट करना शुरू दिया। उससे दिन-रात घर का काम कराती और मारती भी। जब भी अनीता घर जाने की कोशिश करती तो उसकी पिटाई करती और घर में बंद कर देती।
शैफाली का अपनी नौकरानी अनीता को पीटे जाने का वीडियो सामने आया है। सीसीटीवी फुटेज में अनीता लिफ्ट से जाने की कोशिश कर रही है, जबकि शैफाली उसको पकड़ कर जबरदस्ती लिफ्ट से बाहर खींचती दिखाई दे रही है। साथ ही उसको पीट भी रही है। अब यह वीडियो वायरल हो गया। इसके बाद पीड़ित नौकरानी अनीता ने फेस 3 थाने में जाकर शैफाली के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस के मुताबिक अनीता के शरीर पर चोट के कई निशान मिले हैं।
वहीं, खुद पर लग रहे आरोपों को लेकर शैफाली कौल ने सफाई पेश की है। आजतक से बात करते हुए शैफाली ने कहा कि मेड अनीता सुसाइड करने जा रही थी। मैंने उसे ऐसा करने से रोका। लिफ्ट में मारपीट किए जाने की बात कही जा रही है। मगर, ऐसा नहीं मैं उस लिफ्ट से बाहर खींच रही थी। उसे कुछ भी गलत कदम उठाने से रोक रही थी। अनीता ने छत से छलांग लगाई थी। इसलिए उसके शरीर पर चोट के निशान हैं।
शैफाली ने आरोप लगाया है कि अनीता का एक वीडियो भी मेरे पास है, जिसमें उसने हमें नींद की गोलियां खिलाने की कोशिश की थी। साथ ही शैफाली ने कहा कि मेड के पिता ने 50 हजार का एग्रीमेंट किया था की अनीता हमारे घर में 6 महीने तक काम करेगी। हमने उसे कभी भी बंधक नहीं बनाया है। बल्कि उसी ने हमारे घर में चोरी का प्रयास किया था।
नीचे क्लिक करें और वीडियो देखें-
फेस थाना 3 के प्रभारी के मुताबिक घरेलू काम करने वाली युवती को घर में कैद कर उसके साथ मारपीट किए जाने की घटना सामने आई है। साथ ही आरोपी महिला का पीड़ित को मारने-पीटने का वीडियो भी सामने आया है। इसमें आरोपी महिला अनीता को लिफ्ट में मार रही है। पीड़िता की शिकायत पर आरोपी महिला शैफाली कौल के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है।
मगध विश्वविद्यालय में फैली अराजकता को लेकर के छात्रों ने किया सड़क जाम
👉 देवभूमि समाचार में इंटरनेट के माध्यम से पत्रकार और लेखकों की लेखनी को समाचार के रूप में जनता के सामने प्रकाशित एवं प्रसारित किया जा रहा है। अपने शब्दों में देवभूमि समाचार से संबंधित अपनी टिप्पणी दें एवं 1, 2, 3, 4, 5 स्टार से रैंकिंग करें।