गुच्चू पानी में ई-रिक्शा चालक की हत्या, पुलिस जांच जारी

इस समाचार को सुनें...

गुच्चू पानी में ई-रिक्शा चालक की हत्या, पुलिस जांच जारी, मृत युवक की पहचान मोहसिन निवासी मेंहुवाला के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि सोमवार को तीन युवक मोहसिन की ई-रिक्शा बुक कर अपने साथ ले गए थे। 

देहरादून। सुनने में आता है कि अपराध के मामले में उत्तर प्रदेश के कुछ शहर आते हैं। वहीं दूसरी ओर क्रमानुसार देखें तो जहां अपराध ज्यादा होते हैं, उनमें उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, दिल्ली, छत्तीसगढ़, झारखण्ड और बिहार प्राथमिक तौर पर गिने जाते हैं। लेकिन कुछ समय से अपराध का शिकंजा देवभूमि उत्तराखण्ड में भी बढ़ता जा रहा है।

अपराध में पुराने समय की बात करें तो अनुपमा गुलाटी हत्याकाण्ड भी देहरादून में ही हुआ था। जिसमें पति ने पत्नी के 72 टुकड़े कर दिये थे। धीरे-धीरे बढ़ते मामलों में कभी घरों में मारा-मार हो रही है तो कभी युवाओं की दरिंदगी सामने आ रही है। कभी अंकिता जैसी लड़कियों को मौत के घाट उतारा जा रहा है तो कभी पूर्व कप्तान को अपराधिक गतिविधियों में संलिप्त बताया जा रहा है।

इसी तरह आज एक मामला देहरादून के प्रसिद्ध पिकनिक स्पॉट गुच्चू पानी से आया है। जिसमें एक युवक की हत्या की गयी है। जानकारी के अनुसार युवक ई-रिक्शा चलाता था। मामले के संबंध में एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने बताया कि मृत युवक सोमवार से लापता था, जिसकी खोजबीन जारी थी।

मृत युवक की पहचान मोहसिन निवासी मेंहुवाला के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि सोमवार को तीन युवक मोहसिन की ई-रिक्शा बुक कर अपने साथ ले गए थे। मोहसिन की ई-रिक्शा गुच्चू पानी तिराहे पर खड़ी हुई थी। परिजन ही उसे ढूंढते हुए शव तक पहुंचे थे। शव को देखते ही मृतक के परिजनों में हडकंप मच गया।

पुलिस ने बताया कि मोहसिन के सिर पर चोट के निशान हैं। शव के आस-पास खाने पीने की चीजें भी पड़ी हुई थीं। शराब की बोतल भी वहीं पर रखी मिली। हत्या किसी पत्थर से वार कर की गई है। मोहसिन का शव भी झाड़ियों के पास पत्थरों में पड़ा मिला है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है, लेकिन अब तक हत्या के मामले में कोई सुराग हाथ नहीं लगा है।


👉 देवभूमि समाचार में इंटरनेट के माध्यम से पत्रकार और लेखकों की लेखनी को समाचार के रूप में जनता के सामने प्रकाशित एवं प्रसारित किया जा रहा है। अपने शब्दों में देवभूमि समाचार से संबंधित अपनी टिप्पणी दें एवं 1, 2, 3, 4, 5 स्टार से रैंकिंग करें।

गुच्चू पानी में ई-रिक्शा चालक की हत्या, पुलिस जांच जारी, मृत युवक की पहचान मोहसिन निवासी मेंहुवाला के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि सोमवार को तीन युवक मोहसिन की ई-रिक्शा बुक कर अपने साथ ले गए थे। 

देहरादून: कैबिनेट मंत्री के भाई के घर डकैती, इनामी बदमाश गिरफ्तार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Devbhoomi Samachar
Verified by MonsterInsights