न जाने कितने जीवन खत्म कर रहा है अंधविश्वास

डायन का आरोप लगाया और जिंदा जलाकर कर की थी हत्या

अर्जून केशरी

रीता देवी के शोकाकुल परिवार से मिलने पहुंचे पूर्व विधानसभा अध्यक्ष उदय नारायण चौधरी, बीते दिनों डायन का आरोप लगाकर जिंदा जलाकर कर कर दी गई थी हत्या।

गया,बिहार। अंधविश्वास में ना जाने कितने की ले ली जा रही है जीवन। ताजा मामला गया जिला के डुमरिया के पचमह परसिया में बिहार विधान सभा के पूर्व अध्यक्ष सह राजद के वरिष्ठ नेता उदय नारायण चौधरी रीता देवी के परिवार से मिलने पहुंचे। पूरी स्थिति जानने के बाद दुख व्यक्त करते हुए कहा कि आखिर उस मासूम रीता देवी का क्या कसूर था।ये घटना को जितनी निंदा की जाए कम है।

उन्होंने स्थानीय प्रशासन के लापरवाही पर नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि इसकी जानकारी वरीय पदाधिकारी को दी जाएगी। साथ ही उन्होंने कहा कि निष्पक्ष जांच किया जाए। साथ ही साथ उन्होंने कहा कि आज मैं पटना से चलकर रीता देवी के घर आया हूं। मैं पिछले दिनों से यहां आने के लिए व्याकुल था। लेकिन स्थानीय जनप्रतिनिधि से हमेशा बात करते रहा।इस घटना को लेकर वरीय प्रशासन और डीजीपी से बात करूंगा।

लगातार इमामगंज विधानसभा में हमेशा घृणित घटना घट रही है। ये घटना अंधविश्वास, रूढ़िवाद के कारण हुआ है। जानकारी देते चले कि पिछले दिनों अर्जुन दास की पत्नी रीता देवी को डायन के आरोप लगा कर जिंदा जला कर मार दिया गया था।श्री चौधरी ने पीड़ित अर्जुन दास और उसके पुत्र को आश्वासन दिया कि वरीय पदाधिकारी से बात कर जल्द से जल्द मुआवजा दिलाने का प्रयास करूंगा। बड़े पुत्र को किसी जगह नौकरी दिला दूंगा और छोटे पुत्र को किसी आवासीय विद्यालय में नामांकन करा कर पढ़ाऊंगा।

मृतक रीता देवी के पुत्र ने श्री चौधरी को घटना के पूरी जानकारी देते हुए बताया कि प्रशासन को घटना से पहले जानकारी दिया था। लेकिन प्रशासन के तरफ से कोई उचित करवाई नही करने के कारण घटना का अंजाम दिया गया।श्री चौधरी ने कहा कि तांत्रिक और आरोपित को जल्द से जल्द करवाई किया जाए और कड़ी से कड़ी सजा दिया जाए।

इस मौके पर राजद नेता पवन चंद्रवंशी जिला पार्षद प्रतिनिधि सह राजद नेता अजय दांगी इमामगंज राजद अध्यक्ष प्रहलाद प्रसाद,डुमरिया अध्यक्ष साजिद अहमद बागी प्रसाद, पूर्व जिला परिषद प्रतिनिधि प्रताप दास, सेवरा पंचायत के मुखिया सियावर रजक, पूर्व प्रमुख रामचंद्र सिंह, डी के डाडेल, पंचायत समिति प्रतिनिधि जितेंद्र उर्फ जित्तू सिंह, पूर्व मुखिया महेंद्र दास, समाजसेवी टिंकू सिंह,षपैक्स अध्यक्ष मिथलेश दांगी समेत संकड़ो कार्यकर्ता शामिल थे।


¤  प्रकाशन परिचय  ¤

Devbhoomi
From »

अर्जुन केशरी

वरिष्ठ संवाददाता

Address »
बाराचट्टी, गया (बिहार)

Publisher »
देवभूमि समाचार, देहरादून (उत्तराखण्ड)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Devbhoomi Samachar
Verified by MonsterInsights