लड़की को कुचलते हुए निकल गई क्रेन, देखें वीडियो
लड़की को कुचलते हुए निकल गई क्रेन, कॉलेज होने के कारण यहां बच्चों की भीड़ हमेशा ही रहती है, सड़क पर एक भी स्पीड ब्रेकर नहीं है. तेज रफ्तार वाहन दिन भर निकलते रहते है.
बेंगलुरु। कर्नाटक के बेंगलुरु से रोंगटे खड़े कर देने वाली घटना सामने आई है. यहां सड़क पर जा रही एक लड़की को पीछे से आ रही क्रेन ने कुचल दिया. गंभीर रूप से जख्मी हालत में उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. बुधवार दोपहर को घटी यह दर्दनाक घटना वहां लगे सीसीटीवी में कैद हो गई.
मिली जानकारी के अनुसार, व्हाइटफील्ड पुलिस थाना एरिया में एक प्राइवेट कॉलेज है. इस कॉलेज से 19 साल की छात्रा नूर पीजा ग्रेजुएशन की पढ़ाई कर रही थी. वह कॉलेज खत्म करने के बाद अपने घर लौट रही थी. अकेली जा रही नूर सड़क के किनारे चल रही थी. कॉलेज से थोड़ी ही दूर निकली नूर के पीछे एक क्रेन आती नजर आती है.
कोई कुछ कर पाता इसके पहले ही क्रेन के मोट-मोटे पहिए नूर के ऊपर से निकल जाते हैं. घटना के अंजाम देने वाला चालक क्रेन रोक देता है. आस-पास मौजूद लोग नूर के पास भागकर आते हैं. इतने भारी वाहन के ऊपर से गुजरने के कारण नूर के शरीर में गंभीर चोट आती है. तुरंत ही उसे अस्पताल में भर्ती कराया जाता है. लेकिन दो दिन तक जिंदगी की लड़ाई लड़ने के बाद उसकी मौत हो गई.
डॉक्टरों का कहना है कि नूर को बहुत ही ज्यादा गंभीर चोट आई थीं. उसके शरीर के आंतरिक अंग बहुत ही बुरी तरीके से जख्मी हुए थे. नूर की मौत के बाद व्हाइटफील्ड ट्रैफिक थाना पुलिस ने केस दर्ज किया है. घटना सामने आने के बाद स्थानियों लोगों ने प्रशासन पर और कॉलेज के लोगों पर गंभीर आरोप लगाए हैं.
उनका कहना है कि कॉलेज होने के कारण यहां बच्चों की भीड़ हमेशा ही रहती है. लेकिन इस सड़क पर एक भी स्पीड ब्रेकर नहीं है. तेज रफ्तार वाहन दिन भर निकलते रहते है. साथ ही लोगों ने कहा कि कॉलेज मालिक ने सरकारी जमीन पर कब्जा किया हुआ है. इसके कारण फुटपाथ के लिए जहां ही नहीं बची है. हमारी मांग है कि कॉलेज जमीन वापस करे और जल्द से जल्द यहां पर फुटपाथ का निर्माण कराया जाए.
लड़की को कुचलते हुए निकल गई क्रेन, देखें वीडियो pic.twitter.com/2lPBaS7Kvm
— देवभूमि समाचार (@devsamachar) November 5, 2022
👉 देवभूमि समाचार में इंटरनेट के माध्यम से पत्रकार और लेखकों की लेखनी को समाचार के रूप में जनता के सामने प्रकाशित एवं प्रसारित किया जा रहा है। अपने शब्दों में देवभूमि समाचार से संबंधित अपनी टिप्पणी दें एवं 1, 2, 3, 4, 5 स्टार से रैंकिंग करें।
👉 यदि आप चाहें तो देवभूमि समाचार से सोशल मीडिया में भी जुड़ सकते हैं, जिससे संबंधित लिंक नीचे दिये गये हैं।