विक्रेता के खिलाफ सरकारी राशन की कालाबाजारी का मुकदमा

विक्रेता के खिलाफ सरकारी राशन की कालाबाजारी का मुकदमा, कालसी पूर्ति निरीक्षक शशांक चौधरी के अनुसार, आठ अगस्त को कालसी के सरकारी गोदाम से खाती निवासी आरोपित विक्रेता को वितरण किया राशन कोटा नौ अगस्त को निरीक्षण के दौरान उसकी दुकान में नहीं मिला।
कालसी। जौनसार-बावर में ग्रामीण उपभोक्ताओं को मिलने वाले सरकारी राशन की कालाबाजारी का मामला सामने आया है। कालसी के राजकीय खाद्य गोदाम से उठाया गया राशन एक विक्रेता ने उसी दिन विकासनगर मंडी में एक व्यापारी को बेच दिया। पूर्ति निरीक्षक ने मंडी में व्यापारी की दुकान से सरकारी गेहूं पकड़ा। शिकायत के चलते विभाग ने जब आरोपित विक्रेता की खाती स्थित दुकान का निरीक्षण किया तो वहां कोई राशन नहीं मिला।
इस पर पूर्ति निरीक्षक शशांक चौधरी ने राजस्व पुलिस में आरोपित विक्रेता के खिलाफ राशन की कालाबाजारी का मुकदमा दर्ज कराया है। आठ अगस्त को खाती निवासी राशन विक्रेता सूरत सिंह ने कालसी के राजकीय अन्न भंडार गोदाम से 12 कट्टे चावल और नौ कट्टे गेंहू समेत कुल 21 कट्टे राशन के उठाए थे। इसके बाद विक्रेता राशन को बेचने को सीधे विकासनगर मंडी में एक व्यापारी के पास ले गया। यहां दूसरे कट्टों में सरकारी गेहूं पलट कर व्यापारी को बेच दिया।
शिकायत मिलने पर पूर्ति निरीक्षक शशांक चौधरी ने विकासनगर मंडी में संबंधित व्यापारी की दुकान से कट्टों से सरकारी राशन बरामद किए थे। इस दौरान कुछ लोगों ने इसकी फोटो खींची थी और वीडियो भी बनाया था। इस पूर्ति निरीक्षक शशांक चौधरी ने राजस्व पुलिस कालसी को आरोपित विक्रेता के विरुद्ध तहरीर दी, लेकिन तहरीर में व्यापारी के यहां पकड़े गए राशन का उल्लेख नहीं किया।
पूर्ति निरीक्षक की तहरीर पर राजस्व उपनिरीक्षक मनोज नेगी ने आरोपित विक्रेता सूरत सिंह निवासी खाती के विरुद्ध राशन की कालाबाजारी व अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। राजस्व निरीक्षक मनोज नेगी ने कहा कि पुलिस मामले की जांच कर रही है। कालसी पूर्ति निरीक्षक शशांक चौधरी के अनुसार, आठ अगस्त को कालसी के सरकारी गोदाम से खाती निवासी आरोपित विक्रेता को वितरण किया राशन कोटा नौ अगस्त को निरीक्षण के दौरान उसकी दुकान में नहीं मिला।
पूछताछ में ग्रामीणों ने बताया कि आरोपित विक्रेता ने गांव में कोई राशन का कोटा नहीं लाया। विक्रेता की दुकान में राशन कोटा नहीं मिलने पर राजस्व पुलिस में सरकारी खाद्यान्न की कालाबाजारी करने का मामला दर्ज कराया गया है।
भाजपा ने तीन नाम भेजे, प्रदेश अध्यक्ष बोले-कांग्रेस दूसरे दलों में ढूंढ रहे प्रत्याशी
👉 देवभूमि समाचार में इंटरनेट के माध्यम से पत्रकार और लेखकों की लेखनी को समाचार के रूप में जनता के सामने प्रकाशित एवं प्रसारित किया जा रहा है। अपने शब्दों में देवभूमि समाचार से संबंधित अपनी टिप्पणी दें एवं 1, 2, 3, 4, 5 स्टार से रैंकिंग करें।