***
आपके विचार

बजट बोलता, विकास दिखता

बजट बोलता, विकास दिखता… हमारी विशाल आबादी आज तीन वर्षो से केवल पेट भर रही है इस वैश्विक आर्थिक मंदी के वावजूद हमारे किसानो ने अनाज की कमी इस देश को कभी नही… ✍️ आशुतोष, पटना (बिहार)

आम बजट 2023-24 ने देश की उभरती हुई सुदृढ़ अर्थव्यवस्था की तस्वीर पेश की है। ऐसा महसूस हो रहा जैसे देश ने महामारी और आर्थिक मंदी को पीछे छोड़ दिया है।

टैक्स स्लैब में छूट देकर आम जन को काफी राहत दिया गया है। औद्यौगिक ईकाईयों में लौट रही रौनक इस बात को प्रमाणित भी करती है कि सकल घरेलू को मजबूत करने को लेकर जो हमने उम्मीद की थी वह निराधार नही है।इसका असर हमारे थोक मुद्रा स्फीति में गिरावट के रूप में देखा जा सकता है।अर्थात आने वाले दिनों में थोक मंहगाई दर में गिरावट आ सकती है।

हमारी विशाल आबादी आज तीन वर्षो से केवल पेट भर रही है इस वैश्विक आर्थिक मंदी के वावजूद हमारे किसानो ने अनाज की कमी इस देश को कभी नही होने दी है इसलिए बजट का फोकस कृषि और किसानो पर केन्द्रित है। विभिन्न योजनाओ के माध्यम से कृषि जगत को मजबूत करने की मंशा बजट में साफ नजर आती है।

स्कील डेवलपमेंट इंस्टीच्यूट और नौकरी की योजना को लाना बढती वेरोजगारी के लिए ब्रेक का काम कर सकता है । उर्जा के क्षेत्र में वैश्विक विनिर्माण पावरहाउस, निर्माण के लिए सस्ती बिजली उपलब्ध कराना ।अक्षय ऊर्जा पर जोर देना, और रोजगार सृजन के लिए मध्यम तथा लघु व सूक्ष्म उद्योग को बढावा देने का कार्य सराहनीय है।

अनुमान के मुताबिक अगले साल जीडीपी 6.8 तक रहने का अनुमान है जो कि उम्मीद से वेहतर और सकून देने वाला है। आज थोडा धीरे ही सही पर हमारी अर्थव्यवस्था पटरी पर लौट रही है तो वह रोजगार के अवसर भी पैदा करेगी।

राजधानी में बेरोजगार युवाओं का हल्ला बोल, डीएम ऑफिस में घुसे


👉 देवभूमि समाचार में इंटरनेट के माध्यम से पत्रकार और लेखकों की लेखनी को समाचार के रूप में जनता के सामने प्रकाशित एवं प्रसारित किया जा रहा है। अपने शब्दों में देवभूमि समाचार से संबंधित अपनी टिप्पणी दें एवं 1, 2, 3, 4, 5 स्टार से रैंकिंग करें।

बजट बोलता, विकास दिखता... हमारी विशाल आबादी आज तीन वर्षो से केवल पेट भर रही है इस वैश्विक आर्थिक मंदी के वावजूद हमारे किसानो ने अनाज की कमी इस देश को कभी नही... ✍️ आशुतोष, पटना (बिहार)

उर्फी से पंगा लेने वाली मूस जट्टाना, न्यूड लाइव सेशन पर मचा था बवाल

Devbhoomi Samachar

देवभूमि समाचार में इंटरनेट के माध्यम से पत्रकार और लेखकों की लेखनी को समाचार के रूप में जनता के सामने प्रकाशित एवं प्रसारित किया जा रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Verified by MonsterInsights