लेखक बालकृष्ण शर्मा का संक्षिप्त परिचय
लेखक बालकृष्ण शर्मा
सम्पर्क सूत्र-
बी 006 रेल विहार, सेक्टर 4, खारघर, नवी मुंबई -410210
मोबाईल : 91-98218 65582
Email:-beekaysharmaji@gmail.com
बालकृष्ण शर्मा का जन्म 20 अप्रेल 1950 को पिथोरागढ़ जिले के दोली गाँव में हुआ था. प्राथमिक शिक्षा गौड़ीहाट, पिथोरागढ़ के सरकारी प्राथमिक विद्यालय में हुई. तदन्तर राजस्थान के अजमेर शहर में हाय सेकेंडरी तक पढ़ाई की.
दैवयोग से उन्हें राजस्थान से पिथोरागढ़ स्थानांतरित होना पड़ा और यहीं से इंटरमीडियट की परीक्षा पास की. पारिवारिक परिस्थितियों के चलते उन्होंने 1971 में पश्चिम रेलवे में क्लर्क के रूप में सेवा प्रारम्भ की और सतर्कता विभाग में चीफ विजिलेंस इंस्पेक्टर और तदनंतर मुख्य कार्यालय अधीक्षक के पद पर कार्य करते हुए 40 वर्ष की सेवा के उपरांत सेवा निवृत हुए.
फोटोग्राफी और लेखन में विशेष रुची होने के कारण कुछ लिखते रहने का शौक है. तिलबू शर्माजी की एक लघु काहानी है. “कृष्णा” आपका पहला ही लघु उपन्यास है, कुछ छोटी छोटी कविताएं और लेख भी कुछ पत्रिकाओं में प्रकाशित हो चुके हैं. पाठको का आशीर्वाद अपेक्षित है.