शाखा प्रबंधक ने फीता काटकर किया उद्घाटन
बेलघोघर गांव में ग्रामीणों की सुविधा के लिए दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक की शाखा का उद्घाटन
शाखा प्रबंधक ने फीता काटकर किया उद्घाटन, उद्घाटन समारोह में उपस्थित अतिथियों को बैंक मित्र कंचन कुमारी ने अंग वस्त्र एवं गुलदस्ता देकर स्वागत किया | बिहार से देवभूमि समाचार के गया ब्यूरो चीफ अशोक शर्मा की रिपोर्ट…
गया, बिहार। बाराचट्टी प्रखंड अंतर्गत बिंदा पंचायत के बेलघोघर गांव में ग्रामीणों की असुविधा को देखते हुए बैंक मित्र कंचन कुमारी ने अपने ही क्षेत्र में दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक के उपशाखा बेलघोघर गांव में खोलकर ग्रामीणों की दिल जीतने की काम की।
इस मौके पर आए हुए अतिथि सनी कुमार ,वित्तीय समावेश शाखा प्रबंधक सुरेंद्र कुमार, पारस प्रोग्रेसिव ट्रस्ट के प्रोजेक्ट मैनेजर अभिरंजन कुमार, एवं पंचायत के प्रतिनिधि एवं सैकड़ों ग्रामीण इस मौके पर उपस्थित हुए।
उद्घाटन समारोह में उपस्थित अतिथियों को बैंक मित्र कंचन कुमारी ने अंग वस्त्र एवं गुलदस्ता देकर स्वागत किया। कंचन कुमारी बताई की हमारी माताएं बहनों को और दीदियों को पैसा निकालने के लिए भदेया ग्रामीण बैंक और सोभ जाना पड़ता था। इन्हीं की सुविधा के लिए आज मैं अपने ही क्षेत्र में एक शाखा का शुभारंभ किया हूं।
👉 देवभूमि समाचार में इंटरनेट के माध्यम से पत्रकार और लेखकों की लेखनी को समाचार के रूप में जनता के सामने प्रकाशित एवं प्रसारित किया जा रहा है। अपने शब्दों में देवभूमि समाचार से संबंधित अपनी टिप्पणी दें एवं 1, 2, 3, 4, 5 स्टार से रैंकिंग करें।
यदि आप भी देवभूमि समाचार से जुड़ना चाहें तो नीचे दिये गये लिंक पर क्लिक करें और देवभूमि समाचार के साथ जुड़कर अपनी रचनायें भेज सकते हैं।