सावन के सोमवार भोले बाबा के वार

शिव आराधना करने के साथ-साथ महामृत्युंजय का जाप करने हर प्रकार का लाभ मिलता है…
ओम प्रकाश उनियाल
सावन माह भगवान भोले को समर्पित है। इसलिए इस पूरे माह का हिन्दू धर्म में भारी महत्व माना जाता है। भगवान शिव एक ऐसे देवता हैं जो थोड़ी-सी भक्ति से ही जल्दी प्रसन्न हो जाते हैं और छोटी-सी गलती से एकदम रुष्ट भी। शिव की आराधना से कष्टों से मुक्ति मिलती है। वैसे तो सावन माह में पड़ने वाले हर सोमवार की मान्यता है। इसलिए हर सोमवार को व्रत रखने का विधान है।
सोमवार को शिवालयों में खासी भीड़ रहती है। भक्तगण स्नानादि कर व्रत रखते हैं एवं मंदिरों में जाकर विधि-विधान से पूजा-अर्चना कर शिवलिंग पर जलाभिषेक कर पंचामृत, बेल-पत्र व फूल चढ़ाते हैं। इस साल के पहले सोमवार को मौना पंचमी, शोभन व रवि योग बनने के कारण और भी महत्व बढ़ गया। शिव आराधना करने के साथ-साथ महामृत्युंजय का जाप करने हर प्रकार का लाभ मिलता है।
सोमवार को विभिन्न शिवालयों में सुबह से ही शिवभक्तों का तांता लगना शुरु हो गया था। कहीं-कहीं जलाभिषेक करने के लिए लगी लंबी कतारें भी देखी गयी। मंदिरों में शिव आरती, भजन गूंजते रहे। शिवालयों को खूब सजाया गया। हर तरफ शिवमय वातावरण बना रहा।
¤ प्रकाशन परिचय ¤
![]() |
From »ओम प्रकाश उनियाललेखक एवं स्वतंत्र पत्रकारAddress »कारगी ग्रांट, देहरादून (उत्तराखण्ड) | Mob : +91-9760204664Publisher »देवभूमि समाचार, देहरादून (उत्तराखण्ड) |
---|