भरत चंद्रवंशी को जिला सचिव मनोनीत किया गया
गया जिला जनता दल यू अति पिछड़ा प्रकोष्ठ की कमीटी का विस्तार किया गया। जिला अध्यक्ष बबन चंद्रवंशी ने प्रभु दयाल साव को जिला उपाध्यक्ष और भरत चंद्रवंशी को जिला सचिव मनोनीत किया गया। प्रदेश उपाध्यक्ष विनोद कुमार के मौजूदगी में दोनों को मनोनयन पत्र दिया गया। श्री कुमार ने बताया कि दोनों साथी पार्टी के कार्यक्रम में सक्रिय भूमिका निभाये है।
अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रस्तावित कार्यक्रम में उनकी भूमिका महत्वपूर्ण रहेगा।श्री कुमार ने बताया कि अति पिछड़ा प्रकोष्ठ बूथ स्तर पर संगठन का विस्तार करेंगी और नीतीश सरकार के कल्याणकारी योजनाएं मुख्यमंत्री उधमी योजना, स्टूडेंट्स क्रेडिट कार्ड योजना,जल जीवन हरियाली योजना, मुख्यमंत्री परिवहन सवारी गाड़ी योजना आदि की जानकारी देकर लोगों को जागरूक करेंगी।श्री कुमार ने बताया कि पंचायत चुनाव सम्पन्न होने के पश्चात कार्यक्रम आयोजित की जाएगी।