पति की डंडे से धुनाई की, सास और ननद का मिला साथ

पति की डंडे से धुनाई की, सास और ननद का मिला साथ, आसपास के राहगीर और दुकानदार पिटाई की इस घटना के दौरान तमाशबीन बने रहे। किसी ने इस मारपीट का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वीडियो वायरल होने के…
हरदोई। उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में एक शराबी पति को अपने घरवालों को परेशान करना बहुत भारी पड़ गया। उसकी पत्नी, मां और बहन ने मिलकर सड़क पर जमकर पीटा। इतना ही नहीं पत्नी ने 48 सेकंड में 14 डंडे मारे। इस पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। पुलिस ने मामले का संज्ञान लेकर जांच के आदेश दिए हैं।
गौरतलब है कि कछौना थाना क्षेत्र के भानपुर गांव निवासी अमित अवस्थी बालामऊ के रेलवे गंज में किराए पर रहकर निजी दुकान पर नौकरी करता है। उसकी शराब का लत से पूरा परिवार परेशान रहता है। दुकान से मिलने वाले पैसों से वो आए दिन शराब पीकर बवाल करता है। शुक्रवार को भी अमित शराब पीकर घर पहुंचा और बवाल करने लगा।
आए दिन पति की हरकतों से परेशान होकर उसकी पत्नी शिखा अवस्थी ने अपनी सास और ननद के साथ मिलकर अमित को सबक सिखाया। अमित घर में बवाल कर रहा था। तभी गुस्से में आकर तीनों ने मिलकर उसको डंडों से पीटा। आसपास के राहगीर और दुकानदार पिटाई की इस घटना के दौरान तमाशबीन बने रहे। किसी ने इस मारपीट का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।
वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने इस मामले का संज्ञान लिया है और स्थानीय पुलिस को जांच करने के निर्देश दिए। पुलिस उपाधीक्षक बघौली विकास जायसवाल का कहना है कि एक वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें एक युवक की दो महिलाएं पिटाई करती दिख रही हैं।
पति की डंडे से धुनाई की, सास और ननद का मिला साथ pic.twitter.com/VydNVU4Nwi
— देवभूमि समाचार (@devsamachar) January 14, 2023
इस संबंध में जानकारी करने पर पता चला है कि युवक अपने घर में शराब पीकर गया था। इसके कारण उसके परिजनों द्वारा उसकी पिटाई की गई। प्रभारी निरीक्षक कछौना को निर्देश दिए गए हैं कि जांच कर कार्रवाई करें।
👉 देवभूमि समाचार में इंटरनेट के माध्यम से पत्रकार और लेखकों की लेखनी को समाचार के रूप में जनता के सामने प्रकाशित एवं प्रसारित किया जा रहा है। अपने शब्दों में देवभूमि समाचार से संबंधित अपनी टिप्पणी दें एवं 1, 2, 3, 4, 5 स्टार से रैंकिंग करें।