इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स में भी शामिल है ‘बाल बैडमिंटन’

इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स में भी शामिल है ‘बाल बैडमिंटन’, चयन उपरांत एसजीआरआर कॉलेज स्पोर्ट्स इंचार्ज श्री हरीश जोशी जी ने सभी खिलाड़ियों को खेल सामग्री, ट्रैकसूट इत्यादि वितरित किए। आयोजन सचिव श्री अविनाश कुमार ने बताया…

देहरादून। 68वी सीनियर नेशनल बाल बैडमिंटन प्रतियोगिता जो की केरला में आने वाली 24 se 28 दिसम्बर 2022 में होने जा रही है। भारत सरकार से मान्यता प्राप्त बाल बैडमिंटन भारत का परंपरागत खेल है और दक्षिणी वा पश्चिमी राज्यो में काफी लोकप्रिय है। इस खेल को भारतीय स्कूल फेडरेशन वा ऑल इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स में भी शामिल किया जा चुका है।

68 राष्ट्रीय सीनियर प्रतियोगिता के लिए उत्तराखंड राज्य की दोनो पुरुष वा महिला टीम का प्रक्षिण शिविर आयोजित किया गया था। टीमों का चयन आज दिनांक 19/12/22 को एसजीआरआर पी जी कॉलेज ग्राउंड में श्री सूरज कुमार जी सचिव और पंकज राज जी कोसाद्यक्ष की देख रैक में किया गया।

पुरुष टीम में कोच आरिफ खान, मैनेजर कमलेश, कैप्टन इंदरप्रीत, अरुण, आयुष नेगी, गौरव, विपिन, शुभम, कुलदीप नेगी, सानिध्य, हिमांशु, शुभम कुमार और महिला टीम में कोच अभिव्यक्ति, मैनेजर मानसी , कप्तान अमीषा भंडारी, वैदेही, काजल, आस्था, जसविंदर, वत्सला, अंकिता, दिव्यांशी, मुस्कान, प्रगति का चयन हुआ। अध्यक्ष श्रीं डी सी गुप्ता जी ने फोन पर सभीं चयनित हुए खिलाड़ियों को बधाई आशीर्वाद देने के साथ प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन हेतु उत्साह वर्धन किया।

चयन उपरांत एसजीआरआर कॉलेज स्पोर्ट्स इंचार्ज श्री हरीश जोशी जी ने सभी खिलाड़ियों को खेल सामग्री, ट्रैकसूट इत्यादि वितरित किए। आयोजन सचिव श्री अविनाश कुमार ने बताया की प्रतियोगिता के लिए टीम 21 दिसंबर को केरला के लिए प्रस्थान करेगी।

उत्तराखंड राज्य की टीमों के साथ देश के 28 राज्यो वा 8 केंद्र शासित प्रदेश की टीमों के साथ पब्लिक सेक्टर की नामी टीम्स जैसे भारतीय रेलवे, एटॉमिक एनर्जी, इसरो, एन एम डी सी , भारतीय बंदरगाह वा सेंट्रल पब्लिक स्पोर्ट्स प्रमोशन बोर्ड की टीम भी भाग लेंगी।

‘समारंभ’ ग्रेजुएशन शो में छाया फैशन का जलवा


👉 देवभूमि समाचार में इंटरनेट के माध्यम से पत्रकार और लेखकों की लेखनी को समाचार के रूप में जनता के सामने प्रकाशित एवं प्रसारित किया जा रहा है। अपने शब्दों में देवभूमि समाचार से संबंधित अपनी टिप्पणी दें एवं 1, 2, 3, 4, 5 स्टार से रैंकिंग करें।

इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स में भी शामिल है 'बाल बैडमिंटन', चयन उपरांत एसजीआरआर कॉलेज स्पोर्ट्स इंचार्ज श्री हरीश जोशी जी ने सभी खिलाड़ियों को खेल सामग्री, ट्रैकसूट इत्यादि वितरित किए। आयोजन सचिव श्री अविनाश कुमार ने बताया...

ऋषिकेश : पांच वर्षीय प्रतीक ने बताये आवर्त सारिणी के तत्व

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Devbhoomi Samachar
Verified by MonsterInsights