राष्ट्रीय समाचार
पर्यावरण सुरक्षा को लेकर जागरूकता, देखें वीडियो
अर्जुन केशरी की रिपोर्ट
बाराचट्टी। ग्राम कोहवरी पड़ेया प्रखंड बाराचट्टी के मध्य विधालय के प्रांगण में कुपोषण पखवारा दिवस मनाया गया। इस उपक्ष्य पर CWS के प्रखंड कोऑर्डिनेटर रामदेव प्रसाद ने कुपोषण संबंधित बातों पर बच्चों से विस्तार में चर्चा किए। देखें वीडियो…
कुपोषण से बचने के लिए स्वच्छता फल, हरी, सब्जियां खाने के लिए चर्चा किए साथ ही साथ पर्यावरण की रक्षा के लिए बच्चों से फलदार का पौधा लगाने पर चर्चा किया गया। विधालय के शिक्षक तथा बच्चों कुपोषण से बचाव हेतु नारा लगाते हुए कोहवरी (पड़ेया )में भ्रमण किए।
इस अवसर CWS बाराचट्टी के कार्यकर्ता काजल कुमारी,समाज सेवी बिनोद कुमार दास कोहवरी पड़ेया मध्य विद्यालय के शिक्षक अयोध्या जी छात्रा सोनी कुमारी सैकड़ों बच्चों उपस्थित रहे।