जेल में नंगे पैर कैदियों की लाइन में दिखीं ASP दिव्या मित्तल
जेल में नंगे पैर कैदियों की लाइन में दिखीं ASP दिव्या मित्तल… दिव्या मित्तल की जमानत याचिका की अर्जी उनके वकील प्रीतम सिंह सोनी ने एसीबी के विशेष अदालत में लगाई थी. मंगलवार को एसीबी कोर्ट में…
अजमेर। दो करोड़ रुपये की रिश्वत मामले में गिरफ्तार निलंबित पुलिस अधिकारी दिव्या मित्तल की जेल के अंदर की फोटो वायरल हो रही हैं. जहां वह सर्द भरे मौसम में अन्य महिला कैदियों के साथ नंगे पैर लाइन में खड़ी हैं. दिव्या मित्तल अजमेर सेंट्रल जेल में बंद है, यह फोटो उस समय की है जब महिला बंदी सुधार गृह का औचक निरीक्षण हुआ. दिव्या 3 फरवरी तक न्यायिक हिरासत में ही रहेंगी. जयपुर ACB टीम ने अजमेर में 16 जनवरी को SOG की एडिशनल SP दिव्या मित्तल को गिरफ्तार था.
बता दें, सोमवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव रामपाल जाट अजमेर सेंट्रल जेल स्थित महिला बंदी सुधार गृह का निरीक्षण करने पहुंचे थे. इस निरीक्षण की फोटो जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने जारी की है. इस फोटो में SOG की निलंबित एडिशनल एसपी दिव्या मित्तल भी आम महिला बंदियों की लाइन में खड़ी नजर आई. जानकारी के मुताबिक दिव्या अपने साथ कुछ किताबें लेकर आई हैं. जिन्हें पढ़कर वह जेल में अपना समय बिता रही हैं.
इसे भी पढ़ें : साली के साथ भागा था 7 बच्चों का पिता, घंटों पीटा और यूरीन पिलाया…
दिव्या मित्तल की जमानत याचिका की अर्जी उनके वकील प्रीतम सिंह सोनी ने एसीबी के विशेष अदालत में लगाई थी. मंगलवार को एसीबी कोर्ट में दोनों पक्षों की बहस के बाद दिव्या मित्तल की जमानत अर्जी खारिज कर दी. इस मामले में सरकार की तरफ से पैरवी एडवोकेट तनारायण चितारा ने की है. इस घूसखोर कांड में बर्खास्त कांस्टेबल सुमित की तलाश की जा रही है. दिव्या से रिमांड के दौरान लैपटॉप और कुछ अन्य इलेक्ट्रोनिक्स गैजेट्स बरामद किए गए हैं, इनकी एफएसएल से जांच कराई जाएगी.
इसे भी पढ़ें : शादी का झांसा : किया दुष्कर्म, मार-मार के करवा दिया गर्भपात…
अजमेर पुलिस ने साल 2021 में 16 करोड़ रुपये से ज्यादा की नशीली दवाओं की एक खेप पकड़ी थी. इसमें से जयपुर में साढ़े पांच करोड़ ओर अजमेर से 11 करोड़ रुपये की दवाओं के साथ आरोपी पकड़े गए थे. इस मामले में आरोपियों का नाम हटाने के बदले में दिव्या मित्तल पर रिश्वत मांगने के आरोप लगे. मामले में रिश्वत लेने की जानकारी एक शख्स ने 4 जनवरी को ACB को दी थी. जिसके बाद ACB ने कार्रवाई शुरू की.
जानवरों की तरह भिड़े प्रधानाध्यापिका और शिक्षामित्र, देखें वीडियो
👉 देवभूमि समाचार में इंटरनेट के माध्यम से पत्रकार और लेखकों की लेखनी को समाचार के रूप में जनता के सामने प्रकाशित एवं प्रसारित किया जा रहा है। अपने शब्दों में देवभूमि समाचार से संबंधित अपनी टिप्पणी दें एवं 1, 2, 3, 4, 5 स्टार से रैंकिंग करें।
कोल्ड ड्रिंक चोरी, मासूम के प्राइवेट पार्ट में डाला मिर्ची पाउडर