सरकार के इस फैसले से परेशान है ‘अमूल’ कंपनी

इस समाचार को सुनें...

नई दिल्ली। देश में एक जुलाई से सिंगल यूज प्लास्टिक के इस्तेमाल पर बैन लग चुका है. सरकार ने तमाम कंपनियों के अनुरोध को दरकिनार करते हुए पूरे देश में इस फैसले को लागू कर दिया है. सिंगल यूज प्लास्टिक पर बैन लगने से पहले देश की कई सॉफ्ट ड्रिंक्स और डेयरी कंपनियों ने सरकार से इसे कुछ समय के लिए टालने को कहा था.

क्योंकि बैन होने वाली चीजों में प्लास्टिक स्ट्रॉ भी शामिल है. तमाम कंपनियों के पेय पदार्थ अब तक प्लास्टिक स्ट्रॉ के साथ ही ग्राहकों तक पहुंच रहे थे. लेकिन इसपर बैन के बाद उन्हें पेपर स्ट्रॉ को अपने प्रोडक्ट के साथ जोड़ना है. इसलिए कंपनियां सरकार से पेपर स्ट्रॉ के आयात के लिए वक्त मांग रही थीं. लेकिन अब देश में ही तमाम कंपनियों को पेपर स्ट्रॉ मिल जाएगा.

दरअसल, पैकेजिंग कंपनी यूफ्लेक्स लिमिटेड पेपर स्ट्रॉ के उत्पादन में जुट गई है. कंपनी अक्टूबर-नवंबर तक स्थानीय स्तर पर तैयार पेपर स्ट्रॉ की सप्लाई शुरू कर सकती है. कंपनी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी. पीटीआई के अनुसार, यूफ्लेक्स ने गुजरात के साणंद स्थित पैकेजिंग प्लांट में यू-साइज के पेपर स्ट्रॉ के उत्पादन के लिए करीब 100 करोड़ रुपये का शुरुआती निवेश किया है.

यूफ्लेक्स लिमिटेड के समूह मुख्य वित्त अधिकारी राजेश भाटिया ने पीटीआई को बताया कि हमारा अनुमान है कि स्ट्रॉ के छह अरब पैकेट की जरूरत होगी. हम इस क्षमता को हासिल करने की कोशिश में जुटे हैं. इसमें छह महीने से एक साल का वक्त लगेगा. उन्होंने बताया कि कंपनी इस साल अक्टूबर-नवंबर तक रोजमर्रा के सामान बनाने वाली कंपनियों को पेपर स्ट्रॉ की आपूर्ति शुरू कर सकती है.

अमूल ने लिखा था सरकार को पत्र

देश के सबसे बड़े डेयरी समूह अमूल ने पहले सरकार को पत्र लिखकर प्लास्टिक स्ट्रॉ पर लगने वाले प्रतिबंध को टालने का अनुरोध किया था. अमूल ने यह तक कह दिया था कि देश के किसानों और दूध की खपत पर नकारात्मक प्रभाव पड़ेगा. कंपनियां चाहती थीं कि सरकार प्रतिबंध को तब तक लागू न करे, जब तक पेपर स्ट्रॉ के उत्पादन के लिए उचित बुनियादी ढांचा विकसित नहीं हो जाता.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Devbhoomi Samachar