सामान्य निर्वाचन के लिए प्रशासन ने तैयारियां शुरू
चमोली। जिला योजना समिति के सामान्य निर्वाचन के लिए प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी है। उत्तराखंड राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जिला योजना समिति के निर्वाचन हेतु जारी समय सारणी के अनुसार 18 नवंबर 2021 को सुबह 8 बजे से अपराह्न 3 बजे तक मतदान एवं 3.30 बजे से कार्य समाप्ति तक मतगणना की जाएगी और मतगणना के बाद निर्वाचन अधिकारी/सहायक निर्वाचन अधिकारी द्वारा यथाशीघ्र निर्वाचन परिणाम घोषित किया जाएगा।
जनपद के प्रादेशित निर्वाचन क्षेत्रों में जिला योजना समिति के सामान्य निर्वाचन हेतु जिला मजिस्ट्रेट/रिटर्निंग ऑफिसर (जि.यो.स.) हिमांशु खुराना ने सभी सहायक रिटर्निंग अधिकारियों को निर्धारित समय सारणी के अनुसार निर्वाचन संपन्न कराने के निर्देश जारी किए है।
जिला योजना समिति सामान्य निर्वाचन के तहत जिला पंचायत चमोली में 14 सदस्यों, नगर पालिका परिषद चमोली में 01, प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्र नगर पालिका परिषद जोशीमठ के अन्तर्गत जोशीमठ, बद्रीनाथ व पीपलकोटी से 01, प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्र नगर पंचायत गैरसैंण के अन्तर्गत गैरसैंण, पोखरी व थराली से 01 सदस्य का निर्वाचन होना है।
प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्र नगर पालिका परिषद कर्णप्रयाग के अन्तर्गत कर्णप्रयाग, गौचर, नंन्दप्रयाग से जिला योजना समिति के सदस्य का निर्विरोध निर्वाचत है।
लेखक परिचय
Name»प्रकाशक : देवभूमि समाचारDesignation»समाचार स्रोत : जिला सूचना अधिकारी, चमोलीAddress»जिला सूचना अधिकारी कार्यालय, चमोली (उत्तराखण्ड) #01372-252496 #7055007022 |
---|