प्रकृति की सुरम्य वादियों में बसा एक गांव ‘‘दोली’’
प्रकृति की सुरम्य वादियों में बसा एक गांव ‘‘दोली’’, ग्राम दोली, उत्तराखण्ड राज्य में जिला पिथौरागढ़ की सीमा के अन्दर आता है। जिला पिथौरागढ़ में ब्लॉक मूनाकोट के गांवों में से एक गांव है ‘दोली’…
प्रकृति की वादियों में बसा एक गांव दोली, जहां चारों ओर हरियाली का बसेरा है। जहां के लोग अनूठे, निराले, धार्मिक, प्रकृति प्रेमी और कोमल हृदय के हैं। दोली एक ऐसा गांव है, जहां सभी ग्रामवासी प्रेम और भाईचारे के साथ जीवन-यापन कर रहे हैं। यहां आकर आपको एक वास्तविक जीवन का आभास होगा और एकता में अनेकता का उदाहरण भी प्राप्त होगा।
ऐसे माहौल में, ऐसे वातावरण में आपको प्रकृति, जीव-जन्तु तथा वनस्पति के बीच बने अर्न्तसंबधों और बाह्य संबंधों का बोध भी होगा। यहां मानव रीति-रिवाज और परंपराओं से घिरा हुआ है। इसीलिए कहा जाता है कि मानव को एक जीने का ढंग मिलता है, सभ्यताओं का सागर, स्नेह की गंगा, वाणी में शीतलता, कर्मों में सत्यता और प्रेम का आवास मिलता है।
ग्राम दोली, उत्तराखण्ड राज्य में जिला पिथौरागढ़ की सीमा के अन्दर आता है। जिला पिथौरागढ़ में ब्लॉक मूनाकोट के गांवों में से एक गांव है ‘दोली’, जिसका पोस्ट ऑफिस ग्राम गौरीहाट है, जो जिला पिथौरागढ़ से लगभग 20 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। बहरहाल, आईए चलते है ग्राम दोली की ओर और जानते हैं कि कहां है दोली और वहां का वातावरण कैसा है। देखें वीडियो…
देश-विदेश में प्रसिद्ध है शेरशाह का मकबरा
👉 देवभूमि समाचार में इंटरनेट के माध्यम से पत्रकार और लेखकों की लेखनी को समाचार के रूप में जनता के सामने प्रकाशित एवं प्रसारित किया जा रहा है। अपने शब्दों में देवभूमि समाचार से संबंधित अपनी टिप्पणी दें एवं 1, 2, 3, 4, 5 स्टार से रैंकिंग करें।
वंदनीय प्रेरणादायक