पिकअफ से भारी मात्रा में विदेशी शराब के साथ एक तस्कर गिरफ्तार
कैमरा पर्सन अर्जुन केसरी के साथ अशोक शर्मा की रिपोर्ट
गया (बिहार)। बिहार में शराबबंदी कानून होने के बावजूद शराब माफिया विभिन्न हथकंडे अपनाकर शराब की तस्करी करने में लगे हैं पर पुलिस प्रशासन उनके मंसूबे पर हमेशा पानी फेरने का काम कर रही है मामला गया जिला के बाराचट्टी क्षेत्र अंतर्गत समेकित जांच चौकी सूर्य मंडल पर एक पिकअप पर भारी मात्रा में लदे शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया गया है।
इस संबंध में उत्पाद विभाग के निरीक्षक दीपक कुमार सिंह ने बताया कि गया जिला के जिला पदाधिकारी के निर्देशानुसार चुनाव के मद्देनजर रखते हुए सघन जांच अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में एक पिकअप से 375ml का 2256 बोतल यानी 846 लीटर शराब को बरामद किया गया। वहीं मौके पर से तस्कर को भी गिरफ्तार किया गया।
जिसकी पहचान समस्तीपुर निवासी विकास कुमार के रूप में की गई। पूछताछ के क्रम में विकास कुमार ने बताया कि उपयुक्त शराब आसनसोल से समस्तीपुर ले जाया जा रहा था। निरीक्षक महोदय ने यह भी बताया कि इस से कड़ी पूछताछ करके आगे की कार्रवाई की जाएगी।
गौर तलब है कि तकरीबन 5 वर्ष शराब बंदी कानून को हो गए पर आज तक तस्करी करने वालों की संख्या में कमी होने के बजाय दिन प्रतिदिन बढ़ोतरी हो रही है। जिससे शराब बंदी कानून फेल होते दिख रही है। अब देखना है कि यह सिलसिला कब तक जारी रहेगा।