
[box type=”success” align=”alignleft” class=”” width=”100%”]
मुख्यमंत्री के पूर्व निजी सचिव सहित 5 के खिलाफ एक और मुकदमा दर्ज, गुरुनानक नगर पटियाला (पंजाब) निवासी रजत पराशर ने तहरीर दी है कि आरोपितों ने सरकारी टेंडर दिलाने के नाम पर उनसे व उनकी सहयोगी फर्मों से करीब एक करोड़ रुपये ले लिए।
[/box]
Government Advertisement...
देहरादून। ऑफलाइन टेंडर के नाम पर करोड़ों रुपये की ठगी करने के मामले में मुख्यमंत्री के पूर्व निजी सचिव पीसी उपाध्याय, सौरभ शर्मा उर्फ सौरभ वत्स, उसकी पत्नी नंदिनी वत्स सहित पांच के खिलाफ एक और मुकदमा दर्ज हो गया है।
गुरुनानक नगर पटियाला (पंजाब) निवासी रजत पराशर ने तहरीर दी है कि आरोपितों ने सरकारी टेंडर दिलाने के नाम पर उनसे व उनकी सहयोगी फर्मों से करीब एक करोड़ रुपये ले लिए। बाद न तो टेंडर दिलवाया और ना ही रुपये लौटाए। रुपये वापिस मांगने पर उन्हें जान से मारने की धमकी दी।
[videopress UU3EbF5E]
👉 देवभूमि समाचार में इंटरनेट के माध्यम से पत्रकार और लेखकों की लेखनी को समाचार के रूप में जनता के सामने प्रकाशित एवं प्रसारित किया जा रहा है। अपने शब्दों में देवभूमि समाचार से संबंधित अपनी टिप्पणी दें एवं 1, 2, 3, 4, 5 स्टार से रैंकिंग करें।





