
अनुमंडल कार्यालय स्थित अदमकद प्रतिमा पर की गयी पुष्पांजलि अर्पित
अर्जुन केशरी की रिपोर्ट
महान स्वतंत्रता सेनानी और शेरघाटी के प्रथम विधायक स्वर्गीय जगलाल महतो की 59 वीं पुण्यतिथि गुरुवार को अनुमंडल कार्यालय शेरघाटी परिसर स्थित आदमकद प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर मनाया गया। स्वर्गीय महतो जी के अनुयायियों ने बारी-बारी कर माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पित किए।
इस मौके पर भारत सरकार के पूर्व केंद्रीय मंत्री नागमणि पुष्पांजलि के पश्चात मीडिया कर्मियों से बात करते हुए कहा कि देश की आजादी में महतो जी का अहम योगदान रहा है। वे समाजवाद के सच्चे पुरोधा थे। महान स्वतंत्रता सेनानी स्वर्गीय महतो के सिद्धांतों और नीतियों को वर्तमान परिवेश में नजरअंदाज किया जा रहा है।
Government Advertisement...
उन्होंने कहा कि इनकी पुण्यतिथि के मौके पर हम सभी उनके व्यक्तित्व और कृतित्व की चर्चा करते हुए उनके सिद्धांतों को आगे बढ़ाने का निर्णय लिया है। शहीद जगदेव प्रसाद, डॉक्टर अंबेडकर और स्वर्गीय जगलाल महतो के सपनों का सिद्धांत आधारित राजनीति के लिए आगामी 30 सितंबर को पटना में नई राजनीतिक पार्टी का गठन कर उसके नाम कार्य और सिद्धांत का ऐलान किया जाएगा।
इस मौके पर राज्य के प्रत्येक जिले से प्रतिनिधि के साथ-साथ बिहार वासी जमा होंगे। जिसके लिए प्रत्येक जिला में भ्रमण कर आमंत्रण दिया जा रहा है। इस मौके पर शेरघाटी अनुमंडल पदाधिकारी अनिल कुमार रमन, राजद नेता प्रोफेसर राधेश्याम प्रसाद, प्रोफ़सर कौशलेंद्र कुमार, स्वर्गीय महतो के पुत्र अशोक कुमार सिंह, वीरभद्र यशराज, वासुदेव प्रसाद, नरेश प्रसाद, प्रोफेसर अरविंद कुमार जदयू प्रखंड अध्यक्ष, अधिवक्ता विनय प्रसाद, उपेंद्र कुमार, राजेश मिश्रा, कैलाश प्रसाद, दीप नारायण प्रसाद आदि ने पुष्पांजलि अर्पित किया।








