
अशोक शर्मा
गया, बिहार। गया जिला के बाराचट्टी प्रखंड अंतर्गत उत्क्रमित माध्यमिक उच्च विद्यालय घोड़सारी में क्षेत्रीय विधायका ज्योति देवी अपने प्रतिनिधि के साथ विद्यालय का किया। औचक निरीक्षण, निरीक्षण के दौरान विद्यालय में कई प्रकार की कमियां पाई गई।
जब विधायक मे ज्योति देवी क्लास रूम में गई तो एक ही रूम में 3 – 4 वर्ग के छात्र-छात्राओं बैठे हुए थे और क्लास चल रही थी, इस पर प्रधानाध्यापक पर भड़ेके विधायका ने कहा कि एक ही क्लास में 3 वर्ग के बच्चों की पढ़ाई जाती है। भेड़ ,बकरी की तरह शिक्षा के मंदिर को क्या बना के रख दिया गया है।
विधायक ने बोली की शिक्षक और शिक्षिका की घोर लापरवाही विद्यालय के भवन होने के बावजूद भी एक ही क्लास में कई वर्ग के बच्चों को पढ़ाई जाती है। क्षेत्रीय शिक्षक और शिक्षिका रहने के बाबजूद भी शिक्षा के स्तर को गिराने का काम कर रहे हैं।
मीडिया से मुखातिब होते हुए विधायक बोली अनुपस्थित रहने वाले और लापरवाह शिक्षक शिक्षिका पर होगी कार्रवाई इसे शिक्षा विभाग के उच्च अधिकारियों से बात रखी जाएगी शिक्षा के मंदिर मे अनियमितता पाई जा रही है।
मध्यान भोजन पर और विद्यालय मैं कई प्रकार की विषयों पर चर्चा करते हुए ज्योति देवी ने बोली शिक्षा को तत्काल आप लोग सुधारने की कोशिश करें जीवन में शिक्षा का अनमोल रत्नमानी जाती है। जिससे आप धूमिल करने का काम ना करें।
¤ प्रकाशन परिचय ¤
![]() | From »अशोक शर्मादेवभूमि ब्यूरो चीफ, गयाAddress »बाराचट्टी, गया, बिहारPublisher »देवभूमि समाचार, देहरादून (उत्तराखण्ड) |
---|