अच्छे मुनाफे का लालच दिया और हड़पे 3 करोड़ रुपये

इस समाचार को सुनें...

अच्छे मुनाफे का लालच दिया और हड़पे 3 करोड़ रुपये, कहा कि हरियाणा के अंबाला निवासी राजीव कुमार और सोमप्रकाश और जौलीग्रांट निवासी अक्षय और एससी रतूड़ी बिजनेस पार्टनर हैं। उन्होंने रमेश के सामने निवेश का प्रस्ताव रखा। झांसे में आकर रमेश ने अनिल उपाध्याय के खाते में 85 लाख रुपये डाल दिए।

देहरादून। अलग-अलग कारोबार में निवेश कर अच्छा मुनाफा कमाने का झांसा देकर छह व्यक्तियों ने मिलकर एक व्यक्ति के तीन करोड़ 35 लाख रुपये हड़प लिए। इस मामले में डालनवाला कोतवाली पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

कोतवाली में दी तहरीर के अनुसार रमेश मनोचा निवासी जीके-3 नई दिल्ली की इंद्रप्रीत कोहली निवासी जबलपुर मध्य प्रदेश के माध्यम से अनिल उपाध्याय और विजय उपाध्याय उर्फ विजू डंगवाल दोनों निवासी आर्यनगर, देहरादून से मुलाकात हुई। उन्होंने कहा कि वह होटल, टूर एंड ट्रेवल्स, बहुमंजिली इमारत निर्माण और प्रापर्टी डीलिंग करते हैं। उनका कारोबार भारत के अलावा थाईलैंड में भी चल रहा है।

कहा कि हरियाणा के अंबाला निवासी राजीव कुमार और सोमप्रकाश और जौलीग्रांट निवासी अक्षय और एससी रतूड़ी बिजनेस पार्टनर हैं। उन्होंने रमेश के सामने निवेश का प्रस्ताव रखा। झांसे में आकर रमेश ने अनिल उपाध्याय के खाते में 85 लाख रुपये डाल दिए।

रमेश ने बताया कि 2016 से अभी तक वह और उनके रिश्तेदार तीन करोड़ 35 लाख रुपये दे चुके हैं। उन्हें एक निर्माणाधीन बिल्डिंग दिखाई गई, बताया गया कि उनकी धनराशि इस बिल्डिंग में निवेश की गई है। लेकिन, आज तक उन्हें कुछ भी नहीं दिया गया।

डालनवाला कोतवाली के इंस्पेक्टर राजेश साह ने बताया कि मामले में अक्षय रतूड़ी व एसएसी रतूड़ी निवासी जौलीग्रांट, विजय उपाध्याय व अनिल उपाध्याय दोनों निवासी आर्यनगर डालनवाला, राजीव कुमार और सोमप्रकाश निवासी अंबाला हरियाणा के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। इस मामले में अक्षय रतूड़ी और एससी रतूड़ी भी सहयोग कर रहे थे।


👉 देवभूमि समाचार में इंटरनेट के माध्यम से पत्रकार और लेखकों की लेखनी को समाचार के रूप में जनता के सामने प्रकाशित एवं प्रसारित किया जा रहा है। अपने शब्दों में देवभूमि समाचार से संबंधित अपनी टिप्पणी दें एवं 1, 2, 3, 4, 5 स्टार से रैंकिंग करें।

अच्छे मुनाफे का लालच दिया और हड़पे 3 करोड़ रुपये, कहा कि हरियाणा के अंबाला निवासी राजीव कुमार और सोमप्रकाश और जौलीग्रांट निवासी अक्षय और एससी रतूड़ी बिजनेस पार्टनर हैं। उन्होंने रमेश के सामने निवेश का प्रस्ताव रखा। झांसे में आकर रमेश ने अनिल उपाध्याय के खाते में 85 लाख रुपये डाल दिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Devbhoomi Samachar
Verified by MonsterInsights