राष्ट्रीय समाचार
110 जिविका दीदीयों को लाइफ इंश्योरेंस किया गया…
गया संवाददाता बाराचट्टी से चन्दन कुमार की रिपोर्ट
गया जिला के बाराचट्टी ब्लॉक अंतर्गत ग्राम पंचायत पटलुका में सत्यम महिला जिविका संकुल स्तरीय संघ शिवगंज के अन्तर्गत ग्राम पतलुका एव धनगाई में जिविका दीदिया के सहयोग से दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक कठौतिया(शिवगंज) के द्वारा बैंक मित्र संतोष कुमार एव चन्दन कुमार ने 18-50 साल के बिच के सभी जिविका दीदियों को प्रधान मंत्री जीवन ज्योति बिमा योजना तथा 50-70 साल के सभी जिविका दीदियों को प्रधान मंत्री सुरक्षा बिमा योजना के अंतर्गत लगभग 110 जिविका दीदियों को (लाइफ इंश्योरेंस) जिवन बीमा किया गया। इसमें C.F शिव कुमार यादव एव सिम्पी शर्मा भी उपस्थित रहे।