राष्ट्रीय समाचार
हिंदी में उत्कृष्ट योगदान के लिए सम्मानित होगी उषा और संगीता
हिंदी में उत्कृष्ट योगदान के लिए सम्मानित होगी उषा और संगीता… बिहार के स्वंर्णिम कला केंद्र की अध्यक्षा व लेखिका उषाकिरण श्रीवास्तव एवं संगीत सागर सहायक प्रबंधक, भारतीय जीवन बीमा, मुजफ्फरपुर को हिंदी में उत्कृष्ठ योगदान के लिए पूर्वोत्तर हिंदी अकादमी द्वारा भूटान में सम्मानित किया जाएगा।
मुजफ्फरपुर (बिहार)। पूर्वोत्तर हिंदी अकादमी शिलांग द्वारा भूटान का थीम्फू में आयोजित पांच दिवसीय लेखक मिलन शिविर में विश्व के 127 हिंदी सेवियों, लेखकों शामिल होंगे।
बिहार के स्वंर्णिम कला केंद्र की अध्यक्षा व लेखिका उषाकिरण श्रीवास्तव एवं संगीत सागर सहायक प्रबंधक, भारतीय जीवन बीमा, मुजफ्फरपुर को हिंदी में उत्कृष्ठ योगदान के लिए पूर्वोत्तर हिंदी अकादमी द्वारा भूटान में सम्मानित किया जाएगा।
प्रकृति की सुरक्षा है पर्यावरण