उत्तराखण्ड समाचार

महिला सुरक्षा के संबध में आवश्यक कार्यवाही के सन्दर्भ में…

महिला सुरक्षा के संबध में आवश्यक कार्यवाही के सन्दर्भ में… समाज को सूरक्षित रखना एवं समाज का व्यवसथा पर भरोसा होना प्रशासन की एक नैतिक जिम्मेवारी है। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद प्रशासन से आग्रह करती है देहरादून शहर में छात्र- छत्राओं की संख्या बहुत अधिक है.

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद महिला सूरक्षा एवं महिला सशक्तिकरण के विषयों को लेकर हमेशा सजग रहा है, विगत दिनों में देहरादून में कुछ घटनाओं ने महिलाओं और समाज को अपनी सुरक्षा के प्रति चिंतत किया है, चाहे आनन्दम रेस्टोरेन्ट की घटना हो या विगत दिनों में किशोरी के साथ बस में दुष्कर्म की घटना हो।

समाज को सूरक्षित रखना एवं समाज का व्यवसथा पर भरोसा होना प्रशासन की एक नैतिक जिम्मेवारी है। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद प्रशासन से आग्रह करती है देहरादून शहर में छात्र- छत्राओं की संख्या बहुत अधिक है एवं अन्य राज्यों के नागरिक भी देहरादून में रहते है तथा पुरे समाज की सूरक्षा की जिम्मेदारी शासन प्रशासन की है। अत सुरक्षा व्यवस्था को उसके लिए सक्त का्यवाही की मजबुत किया जाये और भविष्य में ऐसी घटनाएं न हो ।

आंदोलन में महानगर मन्त्री यशवंत पंवार, छात्रा प्रमुख ईशा बदलवाल, सहछात्रा प्रमुख अक्षीमल, प्रमेश जोशी महानगर संगठन मंत्री, महानगर सह मंत्री पार्थ जुयाल, महानगर सहमन्त्री रोबिन, जिला सह संयोजक दिव्यांशु नेगी, छात्र संघ महासचिव सुमित कुमार, ऋषभ मल्होत्रा देवेंद्र दानु, राहुल जुयाल, बलबीर कुंवर, अभिषेक आनंद अंकित पयाल,आदि कार्यकर्ताओ उपस्थित रहे.

32 लाख महिलाओं को जल शक्ति अभियान से जोड़ा गया है : डा पुष्प लता


महिला सुरक्षा के संबध में आवश्यक कार्यवाही के सन्दर्भ में... समाज को सूरक्षित रखना एवं समाज का व्यवसथा पर भरोसा होना प्रशासन की एक नैतिक जिम्मेवारी है। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद प्रशासन से आग्रह करती है देहरादून शहर में छात्र- छत्राओं की संख्या बहुत अधिक है.

Devbhoomi Samachar

देवभूमि समाचार में इंटरनेट के माध्यम से पत्रकार और लेखकों की लेखनी को समाचार के रूप में जनता के सामने प्रकाशित एवं प्रसारित किया जा रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Verified by MonsterInsights