राष्ट्रीय समाचार

गढ़वाल सभा मेरठ ने धूमधाम से मनाया स्वतंत्रता दिवस, प्रतिभाओं का…

गढ़वाल सभा मेरठ ने धूमधाम से मनाया स्वतंत्रता दिवस, प्रतिभाओं का किया सम्मान… सांस्कृतिक कार्यक्रम के बीच-बीच में हाईस्कूल ,इंटर एवं स्नातक स्तर पर बेहतर अंक प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लेने वाले सभी छात्र छात्राओं को संस्था के द्वारा पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।

मेरठ। गढ़वाल सभा मेरठ में बृहस्पतिवार को 78वां स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. इस मौके पर गढ़वाल सभा भवन में आयोजित ध्वजारोहण कार्यक्रम में अध्यक्ष प्रेम सिंह नेगी,उपाध्यक्ष कै.वीर सिंह रावत, समस्त कार्यकारिणी व सदस्यों ने प्रातः तिरंगा फहराया। इस अवसर पर अपने संबोधन में अध्यक्ष एवं सदस्यों ने सभी लोगों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई देते हुए शहीदों को नमन किया।

दोपहर बाद गढ़वाल सभा भवन में स्वतंत्र दिवस के अवसर पर छात्राओं एवं उत्तराखंड की महिलाओं के द्वारा उत्तराखंड की संस्कृति को दर्शाते हुए सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किए। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नरेश पोखरियाल , एवं कार्यक्रम की अध्यक्षा इंदु जुयाल का सभा के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष एवं महामंत्री व सांस्कृतिक मंत्री ने मंच पर स्वागत किया एवं प्रतीक चिन्ह भेंट किए। छोटे-छोटे बच्चों के द्वारा उत्तराखंड की संस्कृति को दर्शाते हुए सांस्कृतिक कार्यक्रम में दर्शकों का मन मोह लिया।

सांस्कृतिक कार्यक्रम के बीच-बीच में हाईस्कूल ,इंटर एवं स्नातक स्तर पर बेहतर अंक प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लेने वाले सभी छात्र छात्राओं को संस्था के द्वारा पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। पुरस्कार पाकर छात्राओं के चेहरों पर हल्की मुस्कान दिखाई दे रही थी। सांस्कृतिक पुरस्कारों से उत्साहित छोटे-छोटे बच्चों के द्वारा अध्यक्ष और महामंत्री के पास आकर उनका धन्यवाद भी व्यक्त किया। कोषाध्यक्ष सत्येंद्र भंडारी ने अपनी मां के विशेष आग्रह पर एक गढ़वाली गीत प्रस्तुत कर लोगों को उत्तराखंड की याद दिला दी।

कार्यक्रम का संचालन महामंत्री विजेंद्र ध्यानी व सांस्कृतिक मंत्री मधु रावत के द्वारा किया गया। इस अवसर पर उत्तराखंड सभा के अध्यक्ष प्रेम सिंह नेगी व महामंत्री विजेंद्र ध्यानी ने बड़ी संख्या में छात्रों के इस प्रकार के कार्यक्रम में भाग लेने पर छात्रों का उत्साह बढ़ाते हुए उन्हें उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। उत्तराखंड जनमानस व मातृशक्ति के इतनी बड़ी संख्या में उपस्थित होने पर सभा के द्वारा उनका आभार व्यक्त किया गया।

कार्यक्रम को सफल बनाने में कोषाध्यक्ष सत्येंद्र भंडारी, उपाध्यक्ष कैप्टन वीर सिंह रावत, उप कोषाध्यक्ष विजय नेगी, मंत्री वीरेंद्र सिंह नेगी, संगठन मंत्री विक्रम सिंह नेगी, सांस्कृतिक मंत्री मधु रावत, दिनेश बहुखंडी प्रचार मंत्री, दाता राम धस्माना लेखा परीक्षक, विनोद बिष्ट वैधानिक सलाहकार ,वी सी ढौंडियाल,ओ पी रतूड़ी,भगत राम रतूड़ी, सावित्री बलूनी, पिंकी रावत, कै.मंगल सिंह नेगी, नेत्र सिंह कंडा, यशवंत सिंह चौहान ,प्रदीप रावत, सुरेंद्र सिंह चौहान , ऋषि राज उनियाल डा.अमर सिंह राणा, आदि मौजूद रहे।

मदरसे और स्कूल में धूमधाम से मनाया गया 78वें स्वतंत्रता दिवस


गढ़वाल सभा मेरठ ने धूमधाम से मनाया स्वतंत्रता दिवस, प्रतिभाओं का किया सम्मान... सांस्कृतिक कार्यक्रम के बीच-बीच में हाईस्कूल ,इंटर एवं स्नातक स्तर पर बेहतर अंक प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लेने वाले सभी छात्र छात्राओं को संस्था के द्वारा पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।

Devbhoomi Samachar

देवभूमि समाचार में इंटरनेट के माध्यम से पत्रकार और लेखकों की लेखनी को समाचार के रूप में जनता के सामने प्रकाशित एवं प्रसारित किया जा रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Verified by MonsterInsights