एसडीएम का फर्जी स्टेनो पुलिस ने किया गिरफ्तार जानिए कहा का है मामला
एसडीएम का फर्जी स्टेनो पुलिस ने किया गिरफ्तार जानिए कहा का है मामला… बाबा सिंह को तिलक सिंह की बात करने के लहजे पर शक हुआ तो उन्होंने नजर बचाकर मोबाइल में बातचीत का वीडियो रिकार्ड किया। फिर एसडीएम के रीडर उमेश श्रीवास्तव को फोन कर वाक्या बताया तो पता चला एसडीएम के स्टेनो तो राहुल आदिवासी हैं।
- किसानों की जमीन पर कब्जा करने की दे रहा था धमकी।
- एसडीएम अतुल सिंह का स्टेनो बताकर वसूल रहा था किसानों से पैसा।
- किसानों ने पड़कर पुलिस के किया हवाले।
- पुरानी छावनी थाना पुलिस ने देर रात युवक तिलक सिंह के खिलाफ की एफआईआर दर्ज।
ग्वालियर में एसडीएम का स्टेनो बनकर धमका रहा बहरुपिया को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। जिन लोगों को जालसाज धमकाने आया था। उन्होंने ने उसे दबोच कर पुलिस के हवाले कर दिया। दरअसल पुरानी छावनी थाना क्षेत्र के टिन का पूरा रहने वाले बाबा सिंह जाट के यहां जालसाज उनके घर कार से पहुँचा था।
उनसे बोला यह जमीन खेती बाड़ी आपकी है। उसका मकसद एकदम समझ में नहीं आया तो उसके सवालों का जवाब भी दिया। इधर उधर के सवाल कर जालसाज बोला कि वह एसडीएम का स्टेनो तिलक सिंह है। फिर उसने धमकी दी कि आप सरकारी जमीन पर खेती कर रहे हो। यह ठीक नहीं है। अगर कानूनी कार्रवाई से बचना है तो कलेक्ट्रेट में रूम नंबर 203 में आकर मिलना।
बाबा सिंह को तिलक सिंह की बात करने के लहजे पर शक हुआ तो उन्होंने नजर बचाकर मोबाइल में बातचीत का वीडियो रिकार्ड किया। फिर एसडीएम के रीडर उमेश श्रीवास्तव को फोन कर वाक्या बताया तो पता चला एसडीएम के स्टेनो तो राहुल आदिवासी हैं। तब फरेबी तिलक सिंह को दबोच कर पुलिस के हवाले कर दिया। वही पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
प्रेमी के साथ इश्क लड़ा रही बेटी, बाप ने गंडासे से लड़की के किए कई टुकड़े