स्वागत योग्य कदम

सुनील कुमार माथुर
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवत मान का यह कदम स्वागत योग्य हैं कि पंजाब में अब विधायकों को सिर्फ एक टर्म की ही पेंशन मिलेगी भले ही कोई कितनी बार ही विधायक क्यों न बना हो । वही विधायकों के भतो में भी कटौती की घोषणा की जो स्वागत योग्य कदम हैं । अन्य राज्यों के मुख्यमंत्रियों को भी पंजाब सरकार के इस निर्णय से प्रेरणा लेनी चाहिए और फिजूल की धन की बर्बादी को रोकना चाहिए ।
विधायक सेवा के लिए राजनीति में आते हैं तब फिर काई की पेंशन दी जाती हैं । उन्होंने तो राजनीति में आकर सेवा कम और अपनी व अपने परिवारजनों की सुख-सुविधाएं का ही ध्यान रखते हैं और जनता की गाढी कमाई से सरकार जो टैक्स वसूलती हैं उस पर ये विधायक ऐशो आराम करते हैं और जनता की सेवा के नाम पर जनता की अनदेखी ही करते हैं । जनता की सुनते ही नहीं हैं ।
अगर जनता अनलाइन शिकायतें दर्ज कराती हैं तो येन केन प्रकारेण उन्हें टाल देते हैं । हजार कमियां बताकर दर्ज तक नहीं करते हैं । शिकायतकर्ता ने जो भी शिकायत की हैं उसे पढते तक नहीं हैं और लोटाफेरी करते हैं । क्या यहीं जनता की सेवा हैं कि उसे कैसे परेशान किया जायें । विधायकों व सांसदो के लिए तो राजनीति सेवा नहीं अपितु मुफ्त की कमाई व सुख सुविधाएं लूटने का एक सुनहरी व सोने का अंडा देने वाली मुर्गी है ।
आज सांसद व विधायक लाखों रूपये की पेंशन उठा रहें है और अनेक सुविधाएं अलग से । अतः पंजाब के मुख्यमंत्री भगवत मान के फैसले को अन्य राज्य की सरकारें भी अपने-अपने यहां तत्काल लागू करें । यही वक्त की पुकार है।
¤ प्रकाशन परिचय ¤
![]() |
From »सुनील कुमार माथुरलेखक एवं कविAddress »33, वर्धमान नगर, शोभावतो की ढाणी, खेमे का कुआ, पालरोड, जोधपुर (राजस्थान)Publisher »देवभूमि समाचार, देहरादून (उत्तराखण्ड) |
---|
Nice article
Nice
True
Nice
True
True