ग्रामीणों का आक्रोश : रोड नहीं तो वोट नहीं
जो भी वोट मांगने जायेगा, चप्पल की माला भी पहनाई जायेगी...
चन्दन कुमार
गया संवाददाता। गया जिला के बाराचट्टी ब्लॉक अंतर्गत पतलुका पंचायत के पोखरिया गांव में सड़क नहीं बनने पर ग्रामीणों ने आक्रोश जताया। जिसमें सभी प्रतिनिधियों के विरोध में आज मुर्दाबाद के नारे लगाकर प्रदर्शन किया गया। जब पत्रकारों ने ग्रामीणों से बात की तो उन्होंने बताया कि जब चुनाव आता है तो सभी प्रतिनिधि हाथ पैर जोड़ते हैं।
ग्राम पंचायत में विकास के काम करने की बाते करते हैं और चुनाव जैसे ही ख़तम होता है तो सभी वादे भूल जाते हैं। जो भी ग्राम पंचायत का प्रतिनिधि बनता है, वो जनता की बातों को भूलकर केवल अपना ही पेट भरने में लगा रहता है। सचिव, मुखिया, सरपंच और विधायक समेत नीचे से ऊपर तक जितने भी प्रतिनिधि हैं, सब अपने स्वार्थ में लगे हुए हैं।
इसलिए पोखरिया गांव में आज तक सड़क नहीं बन पायी है और ग्रामीण कच्ची सड़क के कारण परेशानी का सामना कर रहे हैं। ग्रामीणों ने इस वर्ष के चुनाव में सभी प्रतिनिधियों को खुलेआम चुनौती दी है कि ‘‘रोड नहीं तो वोट नहीं’’। जो भी प्रतिनिधि पोखरिया गांव में वोट मांगने जायेगा, उसके साथ चप्पल से बात की जायेगी और चप्पल की माला भी पहनाई जायेगी।