टोल प्लाजा पर मारपीट का वीडियो वायरल, लाठी-डंडों से किए वार

टोल प्लाजा पर मारपीट का वीडियो वायरल, लाठी-डंडों से किए वार… देशी कट्टा की पैमाईश की तो बैरल की लंबाई 5 इंच व बैट की लंबाई 4 इंच व बोड़ी की लंबाई 4 इंच थी। इसके अंदर एक जिंदा कारतूस भी था। देशी कट्टे को चैक करने पर उसमें एक जिंदा कारतूस भी मिला.
हरियाणा। नारनौल में नेशनल हाईवे 148-बी सिरोही बहाली पर बने टोल टेक्स प्लाजा पर कर्मियों और कुछ लोगों के बीच मारपीट का वीडियो वायरल हुआ हैं। इस मामले के टोल मैनेजर की शिकायत पर केस दर्ज किया हैं। सिरोही बिहाली टोल प्लाजा पर बीती शाम कैम्पर में सवार कुछ युवकों ने तोड़फोड करने की कोशिश कर गाड़ी भगाने का प्रयास किया।
गाड़ी का संतुलन बिगड़ने से कैम्पर गाड़ी रोड़ पर पलट गई। इससे कैम्पर में सवार तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनको सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया गया हैं। प्राथमिक उपचार के बाद तीनों युवकों को हायर सैंटर रैफर कर दिया गया हैं। सूचना पाकर मौके पर पंहुची पुलिस ने कैम्पर गाड़ी को अपने कब्जे में ले लिया हैं, वहीं टोल प्लाजा पर लगे सीसीटीवी कैमरे की रिकार्डिग चैक कर टोल मैनेजर की शिकायत पर युवकों के खिलाफ तोडफोड़ व दहशत फैलाने का मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाही शुरू कर दी हैं।
पुलिस को दी गई शिकायत में टोल मैनेजर कृष्ण कुमार त्यागी ने बताया कि वह सिरोही बहाली टोल पर मैनेजर के पद पर कार्यरत हैं। बीती शाम करीब साढ़े पांच बजे एक सफेद रंग की कैम्पर में लगभग 6 से 7 व्यक्ति बैठकर नारनौल की तरफ से हमारे टोल पर आए, जिनमे से चार लडक़े कैम्पर गाड़ी में पीछे खड़े हुए थे। इनमें से एक लड़के के हाथ में बीयर की खाली बोतल थी, जिसने उसके कर्मचारी की तरफ फेंककर मारी और गाड़ी से टोल बूथ को तोडक़र नांगल चौधरी की तरफ भागे।
उन्होंने बताया कि अंदर बैठे एक व्यक्ति के हाथ में देशी कट्टा था, जो कुछ देर बाद वही कैम्पर गाड़ी व लडक़े वापसी टोल पर आए दूसरे बूम बैरियर को तोडक़र नारनौल की तरफ भागे। भागते समय एक लडक़ा हाथ में देशी कट्टा लेकर कर्मचारियों की तरफ दिखा रहा था और नारनौल की तरफ हमारे टोल के नजदीक गाड़ी को तेज गति से घुमा रहे थे। तभी घुमाते समय कैम्पर गाड़ी वही पलट गई। हमारे पंहुचने से पहले गाडी़ में सवार चार युवक भाग गए थे, लेकिन तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए।
नाम पूछने पर एक ने अपना नाम विक्की, दूसरे ने उख्म सिंह व तीसरे ने अपना नाम विक्रम बताया। बता दे कि नेशनल हाईवे 148 बी पर गांव सिरोही बहाली के पास बने टोल पर पहले भी कई बार लड़ाई-झगड़े हो चुके हैं, जिसके चलते ये टोल हमेशा चर्चा में बना रहता हैं। सूचना पाकर मौके पर पंहुची पुलिस को छानबीन के दौरान रोड पर पलटी हुई कैम्पर गाड़ी के पास एक एक देशी कट्टा पड़ा हुआ मिला।
देशी कट्टा की पैमाईश की तो बैरल की लंबाई 5 इंच व बैट की लंबाई 4 इंच व बोड़ी की लंबाई 4 इंच थी। इसके अंदर एक जिंदा कारतूस भी था। देशी कट्टे को चैक करने पर उसमें एक जिंदा कारतूस भी मिला, जिस पर के एफ 8 एमएम लिखा हुआ था। उसको पुलिस ने बतौर सबूत अपने कब्जे में ले लिया हैं। पुलिस ने बताया कि टोल मैनेजर की शिकायत पर युवकों के खिलाफ टोल पर तोडफ़ोड़ व दहशत फैलाने का मामला दर्ज कर लिया गया हैं। सीसीटीवी फुटेज ले ली गई है। मामले की छानबीन शुरू कर दी हैं।
👉 देवभूमि समाचार में इंटरनेट के माध्यम से पत्रकार और लेखकों की लेखनी को समाचार के रूप में जनता के सामने प्रकाशित एवं प्रसारित किया जा रहा है। अपने शब्दों में देवभूमि समाचार से संबंधित अपनी टिप्पणी दें एवं 1, 2, 3, 4, 5 स्टार से रैंकिंग करें।
One Comment