उत्तराखण्ड सरकार : बिल दिखाओ इनाम पाओ योजना
राज्य कर विभाग ने एक योजना प्रस्तावित की है। जिसका नाम ‘बिल लाओ, इनाम पाओ योजना’ है और इस योजना पर विभाग की मुहर भी लग चुकी है।
जीएसटी बिल इकट्ठा किए हैं, उनकी किस्मत जागने में देर नहीं लगेगी…
देहरादून। उत्तराखण्ड में राज्य कर विभाग ने जीएसटी बिल लाओ, इनाम पाओ योजना का मोबाइल ऐप जारी कर दिया है। सभी के लिए यह एक खुशी की लहर लाने वाली योजना है। क्योंकि लोग इस ऐप को मोबाइल में डाउनलोड कर उस पर बिल अपलोड करके लाखों के इनाम जीत सकते हैं। लेकिन बिल साधारण न हो, जीएसटी भरा हुआ बिल होना जरूरी है।
बीती नौ सितंबर को हुई कैबिनेट बैठक में जीएसटी बिलों को प्रोत्साहन देने के लिए राज्य कर विभाग ने एक योजना प्रस्तावित की है। जिसका नाम ‘बिल लाओ, इनाम पाओ योजना’ है और इस योजना पर विभाग की मुहर भी लग चुकी है। इस योजना को वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के द्वारा लांच किया गया है। जिन लोगों ने त्योहारी सीजन में खरीदारी करके जीएसटी बिल इकट्ठा किए हैं, उनकी किस्मत जागने में देर नहीं लगेगी।
बहरहाल, विभाग की वेबसाइट पर मोबाइल ऐप का लिंक जारी कर दिया है। कोई भी 200 रुपये से अधिक का जीएसटी बिल इस पर अपलोड कर सकता है। अगर उसकी लॉटरी निकली तो नाम, पता, बिल वेरिफाई होने के बाद इनाम मिलेगा। अगर फर्जी बिल लगाया तो कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
⇒ डाउनलोड करें – BLIP UK ऐप
⇒ जीएसटी की वेबसाइट – gst.uk.gov.in