उर्फी ने उड़ाया रक्षा बंधन का मजाक
अक्षय कुमार की फिल्म रक्षा बंधन फ्लॉप हुई है. रक्षा बंधन के कंटेंट पर सवाल उठाते हुए उर्फी ने पूछा ये फिल्म बनी ही क्यों है. उर्फी ने कहा, मैंने रक्षा बंधन का ट्रेलर देखा मैंने सोचा ये फिल्म 30 साल बाद क्यों रिलीज हो रही है. उर्फी ने बताया कि उन्होंने लाल सिंह चड्ढा नहीं देखी है.
इंटरनेट सेंसेशन उर्फी जावेद जो भी पहनती हैं उसमें कहर ढाती हैं. उर्फी जावेद अपने बेबाक जवाबों के लिए जानी जाती हैं. वे अपनी बात सटीक रखती हैं. तभी तो उर्फी जावेद ने अक्षय कुमार की फिल्म रक्षा बंधन की आलोचना करने से पहले सोचा नहीं.
बॉक्स ऑफिस पर अक्षय कुमार की फिल्म रक्षा बंधन बुरी तरह फ्लॉप हुई है. एक इंटरव्यू में रक्षा बंधन के कंटेंट पर सवाल उठाते हुए उर्फी जावेद ने पूछा कि ये फिल्म बनी ही क्यों है. उर्फी कहती हैं- मैंने रक्षा बंधन का ट्रेलर देखा. मैंने सोचा ये फिल्म 30 साल बाद क्यों रिलीज हो रही है. ये तो 90s में रिलीज होनी चाहिए थी.
ये दहेज क्या होता है, बहन की शादी करनी है, दहेज इकट्ठा करना है, मुझे माफ करें लेकिन ये फिल्म 30 साल पहले की है. ”आज हमें ऐसी फिल्म चाहिए जहां लड़की बोले, सुनो भाई आप अपना काम करो, मैं अपना कर रही, मेरी शादी की चिंता करने की जरूरत नहीं. मैं अपना काम करूंगी, पैसा कमाऊंगी, खाऊंगी, पीऊंगी. रक्षा बंधन में उन बहनों को ये बोलना चाहिए था.”
उर्फी जावेद ने बताया कि उन्होंने आमिर खान की लाल सिंह चड्ढा नहीं देखी है. वे कहती हैं- आमिर अच्छी फिल्में बनाते हैं. मैं देखूंगी. मगर मुझे फिल्में देखने का शौक नहीं है. मुझे पढ़ना पसंद है. एक्ट्रेस ने बायकॉट ट्रेंड पर भी रिएक्ट किया. उन्होंने कहा- बायकॉट करने वाले बहुत ही पागल किस्म के लोग होते हैं जो रेसिस्ट होते हैं.
जो चरमपंथी लोग होते हैं वो बायकॉट बोलते हैं. आमिर खान के पुराने बयान को हिंदू चरमपंथी ने बहुत ज्यादा घसीटा. बस इसलिए क्योंकि वो मुस्लिम हैं. उर्फी जावेद का यही बेहिचक खुलकर अपनी बात रखने का अंदाज लोगों को पसंद आता है. उर्फी अपने अतरंगी आउटफिट्स से सोशल मीडिया पर हर दिन बज क्रिएट करती हैं.
उन्हें बोल्ड लुक्स और रिस्की आउटफिट के लिए ट्रोल किया जाता है. लेकिन उर्फी जावेद को इन आलोचनाओं से फर्क नहीं पड़ता है. उर्फी जावेद खुद को नो फिल्टर बताती हैं. वे पैपराजी की फेवरेट हैं. उर्फी जावेद ने तो रक्षा बंधन मूवी पर अपनी राय बता दी, आप उनकी बात से कितना सहमत हैं?